Tata group stocks: बेहतर बिजनेस आउटलुक के दम पर दौड़ेगा टाटा मोटर्स! ब्रोकरेज बुलिश, 22% उछल सकता है शेयर
Tata Group Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में होल्डिंग है. झुनझुनवाला की कंपनी में 1.2 फीसदी होल्डिंग है.
Tata Group Stock: ग्लोबल बाजारों में उठापटक के चलते घरेलू शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव है. इस बीच, अगर अपने पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी स्टॉक को शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) पर दांव लगा सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस टाटा मोटर्स के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को डेट फ्री करने को लेकर मैनेजमेंट का गाइडेंस पॉजिटिव है. वहीं, कंपनी को आने वाले सालों में JLR के इलेक्ट्रिफिकेशन का फायदा मिलने की उम्मीद है. जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. जबकि, नोमुरा (Nomura) की शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखे हुए है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की भी टाटा मोटर्स में होल्डिंग है. झुनझुनवाला की कंपनी में 1.2 फीसदी होल्डिंग है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि डीलिवरेजिंग जर्नी के चलते कंपनी का पॉजिटिव नजरिया है. मैनेजमेंट ने FY24 तक कंपनी को जीरो नेट डेट का गाइडेंस जारी किया है. भारत और जेएलआर में फ्री कैश फ्लो (FCF) के जरिए डीलिवरेजिंग पर फोकस है. अगले तीन साल में JLR का इलेक्ट्रिफिकेशन बेहतर होने की उम्मीद है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग रखी है साथ ही टारगेट प्राइस 530 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, नोमुरा (Nomura) की स्टॉक पर खरीदारी की राय है. साथ ही टारगेट 471 रुपये रखा है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors: 22% मिल सकता है रिटर्न
टाटा मोटर्स पर सबसे ज्यादा बुलिश मॉर्गन स्टैनली है. ब्रोकरेज ने 530 का टारगेट रखा है. 7 जून 2022 को शेयर का भाव 436 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में निवेशकों को करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है.
Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्टॉक
Tata Motors दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में बढ़कर 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
07:34 PM IST