Tata Group के इस कंजम्प्शन स्टॉक में मिल सकता है 27% का तगड़ा रिटर्न, रिस्ट्रक्चरिंग से बिजनेस ग्रोथ को मिल रहा बूस्ट
Tata Group Stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और ICICI सिक्युरिटीज ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Consumer अपने बिजनेस को रीऑर्गनाइज कर रही है. कंपनी को इस रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा होगा.
Tata Consumer अपने बिजनेस को रीऑर्गनाइज कर रही है. कंपनी को इस रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा होगा.
Tata Group Stocks: ग्लोबल बाजारों में जारी उठापटक का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. गिरावट के इस माहौल में अगर किसी क्वालिटी स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products Limited) पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा कंज्यूमर को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज भी टाटा कंज्यूमर के शेयर पर बुलिश बना हुआ और उसने खरीदारी की राय बरकरार रखी है.
Tata Consumer: 27% तेजी दिखा सकता है शेयर
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने भी शेयर 'बाय' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 925 रुपये प्रति शेयर का रखा है. 21 जून 2022 को शेयर का भाव 727 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है. टाटा कंज्यूमर का स्टॉक अपने एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर है.
बीते एक साल में शेयर का रिटर्न लगभग सपाट रहा है. हालांकि, बीते 5 साल में यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और इस दौरान निवेशकों को 381 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Consumer: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाटा कॉफी के अधिग्रहण और टाटा इंटरप्राइस ओवरसीज से यूके बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदकर टाटा कंज्यूमर अपने बिजनेस को रीऑर्गनाइज कर रही है. कंपनी को इस रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा होगा. वहीं, ग्रुप कंपनियों के मर्जर से सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन में फायदा होगा. मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक चाय और नमक सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है. कंपनी के पास मजबूत सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन चैनल है, जिससे ग्रोथ को काफी सपोर्ट मिलेगा. मेनेजमेंट ने पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान रखा है. FY22-24 के दौरान sales/EBITDA/PAT की ग्रोथ 10%/19%/29% CAGR रह सकती है.
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि टाटा कंज्यूमर का ट्रांसफॉर्मेशन FY22 में भी जारी रहा. डिस्ट्रिब्यूशन एक्सपेंशन में 2 गुना की ग्रोथ FY20-22 में हुई है. टाटा कंज्यूमर का मार्केट शेयर खासकर चाय और नमक सेगमेंट में लगातार बढ़ रहा है. FY22 में वर्किंग कैपिटल बढ़कर 71 दिन हो गई, जो FY21 में 39 दिन थी. रिस्क फैक्टर की बात करें, तो नियर टर्म में बिजनेस वॉलेटिलिटी का असर स्टॉक मूवमेंट पर पड़ सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST