Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लेकर आ रहा है आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी
Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लेकर आ रही है अपना IPO. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Tamilnad Mercantile Bank IPO: प्राइवेट सेक्टर का बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. बैंक को अपने प्रारंभिक शेयरों की बिक्री (IPO) करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल गई है. बैंक ने द्वारा सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में 1,58,27,495 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
Tamilnad Mercantile Bank IPO के OFS में डी प्रेम पलानीवेल, प्रिया राजन, प्रभाकर महादेव बोबडे, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति, एम मल्लिगा रानी और सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है.
सेबी ने दी मंजूरी
SEBI से मिले अपडेट के मुताबिक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने सितंबर 2021 में सेबी के पास अपने IPO के लिए प्रारंभिक कागजात दाखिल किए. जिस पर इस साल 30 मई को सेबी ने टिप्पणी की. सेबी के भाषा में इसे IPO के लिए मंजूरी देना माना जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या होगा IPO से जुटाई राशि का
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) ने अपनी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने टियर- I पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए नए मुद्दे से शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है.
100 साल पुराना बैंक
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लगभग 100 वर्षों के इतिहास के साथ देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME), कृषि और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है.
30 जून, 2021 तक, बैंक की 509 शाखाएं हैं, जिनमें से 106 शाखाएं ग्रामीण में, 247 अर्ध-शहरी में, 80 शहरी और 76 महानगरीय केंद्रों में हैं. इसका लगभग 4.93 मिलियन ग्राहक आधार है, जिसमें से 70 प्रतिशत में ऐसे ग्राहक शामिल हैं जो पांच वर्षों से अधिक समय से बैंक से जुड़े हुए हैं.
08:05 PM IST