Super 6 Stocks: शेयर बाजार में कमाई के बेहतरीन मौके, मुनाफे के लिए निवेशक यहां कर सकते हैं खरीदारी
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में कमजोरी देखने को मिली और सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल बाजारों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PVR/ INOX
Inox Leisure के साथ मर्जर का करार
पवन कुमार जैन बोर्ड के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे
आईनॉक्स के 10 शेरस के लिए PVR के 3 शेरस
PVR
हैदराबाद में 5 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला
साउथ इंडिया में 300 स्क्रीन का आंकड़ा पार
Emami
कंपनी ने रेकिट बेंकिसर से डर्मीकूल ब्रांड ब्रांड को ख़रीदा
432 करोड़ में की खरीदारी
पाउडर मार्केट में डर्मीकूल की 20% हिस्सेदारी
Bharti Airtel/Vodafone/Indus tower
इंडस टावर में कंपनी वोडाफोन ग्रुप से भारती एयरटेल खरीदेगी 4.7% हिस्सा
187.88 प्रति शेयर के भाव पे खरीदा जायेगा हिस्सा
डील की वैल्यू 2388 करोड़ रुपए
GAIL
31 मार्च को बोर्ड की बैठक , बायबैक पर करेंगे विचार
रूस की कंपनी Gazprom ने GAIL से गैस की पेमेंट डॉलर की जगह Euro में करने की मांग की
Sagar Cement ( CMP RS 255)
कंपनी Pl Opportunities Fund को 265 प्रति शेयर पे 1.32 करोड़ शेयर जारी करेगी
शेयर जारी करके कंपनी 350 करोड़ रुपए जुटाएगी
शेयर जारी करने के बाद PI opportunities fund का कंपनी में 10.10% हिस्सा होगा
Pharma Stocks In Focus
कीमत नियंत्रण वाली दवाओं पर सरकार ने 10% कीमत बढ़ाने की मंजूरी दी
अप्रैल से 800 दवाइयों के दाम बढ़ाने को मंजूरी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 AM IST