Diwali Picks: दिवाली के दिन खरीदारी के लिए 5 क्वालिटी स्टॉक्स, अगले साल तक मिलेगा बंपर रिटर्न
Diwali Picks: दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में क्वालिटी शेयर में निवेश तगड़ी कमाई करा सकता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदारी के लिए 5 शेयर को पिक किया है. इनमें HDFC Bank, Jyothy Labs, APL Apollo Tubes, KPIT Tech और Astral का शेयर शामिल है.
Diwali Picks: शेयर बाजार लौटी रिकवरी से निवेशकों में खुशी का माहौल है. फेस्टिव सीजन में कंपनियों दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इसके चलते स्टॉक में भी एक्शन देखने को मिल रहा. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में क्वालिटी शेयर में निवेश तगड़ी कमाई करा सकता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदारी के लिए 5 शेयर को पिक किया है. इनमें HDFC Bank, Jyothy Labs, APL Apollo Tubes, KPIT Tech और Astral का शेयर शामिल है.
1. HDFC Bank, Target: ₹1800
- देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक
- बैंक की क्रेडिट/डिपाजिट FY24-26E में 17/19% CAGR की बढ़त संभव
- मर्जर के बाद बड़ी ग्रोथ संभव
- एसेट क्वालिटी आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद
- आकर्षक वैल्यूएशन और अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से नीचे
HDFC Bank: मुनाफे का अनुमान
साल मुनाफा (₹ Cr)
FY22 36961
FY23 44100
FY24E 61700
FY25E 76300
2. Jyothy Labs,Target: ₹440
- स्मॉल और मिडकैप कंज्युमर स्पेस में आकर्षक स्टॉक
- कंपनी के लिए आगे बेहतरीन ग्रोथ के अवसर
- बढ़िया प्रोडक्ट मिक्स और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर अधिक फोकस
- बॉडी वाश सेगमेंट में डायवर्सिफिकेशन कर रही है
- डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को 11 लाख आउटलेट्स तक ले जाना संभव
Jyothy Labs: मुनाफे का अनुमान
साल मुनाफा (₹ Cr)
FY22 159
FY23 240
FY24E 346
FY25E 416
3. APL Apollo tubes, Target: ₹1950
- कंपनी का स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स में 60% का मज़बूत मार्केट शेयर
- मज़बूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, 800 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स
- क्षमता को FY30 तक 10 MTPA करने का टारगेट
- रेलवे और एयरपोर्ट से मज़बूत आर्डर संभव
- आगे भी बेहतरीन मांग रहने की उम्मीद
APL Apollo: मुनाफे का अनुमान
TRENDING NOW
साल मुनाफा (₹ Cr)
FY22 619
FY23 642
FY24E 847
FY25E 1382
4. KPIT Tech, Target: ₹1500
- इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट (ER&D) में लीडिंग ग्लोबल कंपनी
- पैसेंजर और कमर्शियल कार सेगमेंट में प्रोडक्ट बना रही
- फ्लैक्सिबल बिज़नेस मॉडल और मज़बूत अर्निंग्स
- लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए क्लाइंट रिटेंशन पर फोकस
5. Astral, Target: ₹2150
- कंपनी का CPVC और PVC पाइप में मज़बूत घरेलू मार्केट शेयर
- पेंट्स, faucets और sanitaryware सेगमेंट में कारोबार की शुरुआत की
- मैनेजमेंट ने FY24 का वॉल्यूम गाइडेंस 15% से बढाकर 20% (YoY) किया
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:39 PM IST