₹150 से सस्ते इन 3 शेयरों में बनेगा मोटा पैसा, जानें कमाई वाला टारगेट
Top 3 Stocks to buy under RS 150: बाजार में गिरावट है लेकिन BSE का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज ने 150 रुपए से सस्ते इन 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए कमाई वाले क्या टारगेट दिए गए हैं.
Top 3 Stocks to buy under RS 150: फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाया, लेकिन महंगाई के कारण उसका अग्रेसिव रुख अभी जारी रहेगा. अमेरिकन सेंट्रल बैंक की तरफ से इस तरह के बयान के बाद शेयर बाजार पर दबाव है. तीन दिनों की तेजी पर विराम लग गया और सेंसेक्स इस समय 125 अंकों की गिरावट के साथ 63100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में गिरावट है, लेकिन BSE का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. अगर आप ऐसे बाजार में अपने लिए अच्छे और सस्ते स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यहां कुछ सुझाव ब्रोकरेज की तरफ से दिए गए हैं. ब्रोकरेज ने 150 रुपए से सस्ते इन 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
PCBL Ltd target price
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने कार्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरर PCBL Ltd में खरीद की सलाह दी है. यह RP-Sanjiv Goenka Group, की कंपनी है. इस समय यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 158 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने अगले छह महीने का टारगेट 200 रुपए का दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 25 फीसदी ज्यादा है.
Nexus Select Trust target price
ICICI सिक्योरिटीज ने Nexus Select Trust में BUY की सलाह दी है. इसके लिए 126 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस समय यह शेयर 107 रुपए पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 108 रुपए और न्यूनतम स्तर 103 रुपए का है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 17 फीसदी से ज्यादा है.
L&T Finance Holdings target price
TRENDING NOW
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने L&T Finance Holdings Ltd में खरीद की सलाह दी है. पहले ब्रोकरेज ने होल्ड की सलाह दी थी. टारगेट प्राइस 128 रुपए का दिया गया है. इस समय यह शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 119 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 14 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:21 PM IST