Theme Stocks: एक्सपर्ट ने दमदार मुनाफे के लिए चुने ये 4 शेयर, 1 साल में मिल सकता है 34% रिटर्न
SID की SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते फिनटेक NBFC's (Fintech NBFC's) थीम लेकर आए हैं. इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Chola Finance, L&T Finance, Bajaj Finance और Poonawalla Fincorp को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम फिनटेक NBFC's (Fintech NBFC's) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Chola Finance, L&T Finance, Bajaj Finance और Poonawalla Fincorp को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 34 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
फिनटेक NBFC's थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज के समय में एनी टाइम लोन (ATL) देने के लिए एनबीएफसी हैं. ये हर समय इसलिए लोन दे पाती हैं क्योंकि ये फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) बन चुकी हैं. इसलिए आज की थीम फिनटेक NBFC's है. इनकी क्रेडिट ग्रोथ काफी तेजी है. लोन के लिए आज के समय में एक-दो दिन का इंतजार नहीं करना है, महज 1 घंटे में लोन मिल सकता है. ये लोन एनबीएफसी दे रही हैं. हाल के वर्षों में इन्होंने काफी झटके झेले हैं. अब इनमें सुधार आ रहा है. 2030 तक फिनटेक के चलते 1 ट्रिलियन एयूएम बनने की उम्मीद है.
SID की SIP: 'फिनटेक NBFC's'
Chola Finance
लक्ष्य ₹868
रिटर्न (1 साल) 18%
एलोकेशन 25%
TRENDING NOW
L&T Finance
लक्ष्य ₹106
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 25%
Bajaj Finance
लक्ष्य ₹8959
रिटर्न (1 साल) 34%
एलोकेशन 25%
Poonawalla Fincorp
लक्ष्य ₹396
रिटर्न (1 साल) 32%
एलोकेशन 25%
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
SID की SIP: फिनटेक NBFC's क्यों चुनी थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/hMhBtcws1D@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/D5bg9uyOfG
01:56 PM IST