Stocks to Buy: TATA Group स्टॉक्स पर खरीदारी की राय, खराब नतीजों के बाद भी बुलिश हुए ब्रोकरेज हाउस-जानिए क्या है TGT
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में Tata Steel की कंसो आय भी 60,783 करोड़ रुपए से घटकर 57,084 करोड़ रुपए रह गई. कामकाजी मुनाफा 15,933 करोड़ रुपए से घटकर 4,047.9 करोड़ रुपए (YoY) रहा.
Stocks to Buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel Q3 Results) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई. खराब नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर बुलिश नजरिया दिया है. बता दें कि Tata Steel को तिमाही के दौरान 2,501.95 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा स्टील ने कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है.
Tata Steel पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley
रेटिंग - Equalweight
Target- ₹110
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jefferies
रेटिंग - Buy
Target - ₹150
Macquarie
रेटिंग- Outperofrm
Target - ₹120
Tata Steel Q3 Results
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में Tata Steel की कंसो आय भी 60,783 करोड़ रुपए से घटकर 57,084 करोड़ रुपए रह गई. कामकाजी मुनाफा 15,933 करोड़ रुपए से घटकर 4,047.9 करोड़ रुपए (YoY) रहा. कंपनी की मार्जिन 26.2% से घटकर 7.1% पर आ गई. इस दौरान कुल खर्च भी बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले की समान अवधि में 48,666.02 करोड़ रुपये था.
02:12 PM IST