₹390 तक जाएगा टाटा ग्रुप का पावर स्टॉक, 1 महीने के भीतर ब्रोकरेज ने टारगेट 35% बढ़ाया
Tata Power Share में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. एक महीने में इस शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. मैनेजमेंट ने अग्रेसिव प्लान बताया है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 35% बढ़ाया है.
टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर के शेयरों में पिछले एक महीने में तूफानी तेजी आई है. एक महीने के भीतर इस शेयर में 30 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. यह शेयर 336 रुपए (Tata Power Share Price) पर है. 28 नवंबर को इन्वेस्टर्स मीट में मैनेजमेंट ने लॉन्ग टर्म का प्लान बताया जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है. शेयरखान ने इसके लिए अपने टारगेट को 35 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया है.
Tata Power Share Price Target
ब्रोकरेज ने टाटा पावर के लिए टारगेट प्राइस को 285 रुपए से बढ़ाकर 390 रुपए कर दिया है. यह शेयर अभी 336 रुपए पर है. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस 16% से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने 8 नवंबर को पुराना टारगेट दिया था. केवल एक महीने के भीतर इसे इतना अग्रेसिवली बढ़ाया गया है. शेयरखान ने अपनी इन्वेस्टमेंट थिसिस में कहा कि पावर डिमांड आने वाले समय में बढ़ेगी जिसका फायदा पावर सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा.
FY27 तक रेवेन्यू, प्रॉफिट डबल करने का लक्ष्य
सरकार ने 2031-32 तक 80 GW के थर्मल पावर और 321 GW के रिन्यूएबल पावर का लक्ष्य रखा है. टाटा पावर ने हर साल 1.5-2 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिट बढ़ाने का फैसला किया है. 2030 तक कंपनी के कुल पावर प्रोडक्शन में रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान 70% तक पहुंचाने का लक्ष्य है. अगले 3 सालों के लिए ग्रोथ का अग्रेसिव टारगेट रखा गया है. FY27 तक रेवेन्यू, प्रॉफिट और EBITDA डबल करने का लक्ष्य है. यही वजह है कि शेयर के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया गया है.
Tata Power Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पावर का शेयर 335 रुपए रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 342 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. एक महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी, तीन महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. तीन साल में इसने 350 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:02 PM IST