Tata Motors के शेयर में क्यों ना करें बिकवाली? Anil Singhvi ने बता दिए ये बड़े ट्रिगर्स
Tata Motors Anil Singhvi: अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अभी टाटा मोटर्स के शेयर से बाहर ना निकलने की राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के कई ट्रिगर्स बताएं है. ये ट्रिगर्स निवेशकों को टाटा मोटर्स में बनने रहने की सलाह दे रहे हैं.
Tata Motors Anil Singhvi: टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बड़ी सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने रिटेल इन्वेस्टर को सलाह देते हुए कहा कि टाटा मोटर्स के शेयर में अभी बिकवाली ना करें. यानी जिन भी निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर हैं, उन निवेशकों को बिकवाली ना करने की सलाह दी गई है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अभी टाटा मोटर्स के शेयर से बाहर ना निकलने की राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के कई ट्रिगर्स बताएं है. ये ट्रिगर्स निवेशकों को टाटा मोटर्स में बनने रहने की सलाह दे रहे हैं. अगर आपके पास भी टाटा मोटर्स का शेयर है तो यहां जान लें कि क्यों अभी इस शेयर में बिकवाली नहीं करनी है?
Tata Motors से ना करें एग्जिट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा मोटर्स पर हमारा टारगेट 1500-2000 रुपए का है. अनिल सिंघवी का कहना है कि वो लगातार 2 साल से टाटा मोटर्स के शेयर में बने रहने की सलाह दे रहे हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि ये हिंदुस्तान का बेस्ट ऑटो स्टॉक (Auto Stock) है.
📌#EditorsTake | #TataMotors के लिए क्या हैं टार्गेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
Tata Motors के शेयर में क्यों ना करें बिकवाली?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #Investment #StocksToWatch pic.twitter.com/JJHReumgP9
अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के ट्रिगर्स बताते हुए कहा कि अगर इंडियन एसएनसी चाहिए तो टाटा मोटर्स के पास JLR है. इसके अलावा अगर इंडियन डोमेस्टिक ऑटो मार्केट देखें तो टाटा मोटर्स के पास काफी बड़ी संख्या में पोर्टफोलियो है.
Tata Motors में बने रहने के ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर कमर्शियल व्हीकल देखेंगे तो टाटा मोटर्स के पास इसका भी पोर्टफोलियो है. इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास पैसेंजर व्हीकल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है. साथ ही टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के कई सारे ऑप्शन्स हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास डीजल और सीएनजी वेरिएंट का भी काफी स्कोप है.
16 फरवरी के दिन टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 15 फरवरी के क्लोजिंग डाटा की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 920 रुपए था और आगे भी इस शेयर में खरीदारी और बुलिश की ही राय है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:30 PM IST