Tata Group के इस स्टॉक में अभी और दिखेगा दम, बनेगा पैसा; ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 6 महीने में 55% आई तेजी
Tata Group Stocks: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि इंडियन होटल्स में अभी अच्छे दिन आने वाले हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक में बने रहने की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Tata Group Stocks: बाजार में जब भी क्वालिटी और लगातार स्टेबल रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करते हैं, तो इनमें टाटा ग्रुप के स्टॉक्स भी शामिल हैं. ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता और घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप के कई शेयरों का रिटर्न इस साल अच्छा रहा है. ऐसा ही एक स्टॉक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का इंडियन होटल्स (Indian Hotels) है. इस साल अबतक करीब 80 फीसदी का रिटर्न दे चुके इंडियन होटल्स में आगे भी ग्रोथ की अच्छी संभावना है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि इंडियन होटल्स में अभी अच्छे दिन आने वाले हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक में बने रहने की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Indian Hotels: टारगेट प्राइस बढ़ाया
ICICI सिक्युरिटीज ने इंडियन होटल्स के शेयर पर ADD की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 351 से बढ़ाकर 366 रुपये कर दिया है. 15 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 332 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. इंडियन होटल्स के स्टॉक में इस साल अब तक 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक में निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. कंपनी के जुलाई-सितंबर 2022 (Q2FY23) तिमाही के नतीजे भी बेहतर रहे थे. इंडियन होटल्स को Q2 में 121.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 120.58 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.
Indian Hotels: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि इंडियन होटल्स (IHCL) ने मई 2022 में “AHVAAN 2025” स्ट्रैटजी लॉन्च की था. इसका फोकस चार पीलर्स पर था. इसमें पोर्टफोलियो में होटल्स की संख्या 300 से ज्यादा करना, FY26E तक 33 फीसदी का कंसॉलिडेटेड एबिटडा मार्जिन (मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स और नए बिजनेसेस) हासिल करना, ओन्ड/लीज्ड व मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट रूम की में 50:50 का रेश्यो हासिल करना और ग्रोथ प्लान के साथ नेट बैश बैलेंश शीट को बनाए रखना शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मजबूत प्राइसिंग के साथ डिमांड में रिकवरी आ रही है. उम्मीद करते हैं कि होटल इंडस्ट्री और खासकर IHCL अपने सभी ब्रांड पोर्टफोलियो में इन बेनेफिट्स को हासिल करेगी. उम्मीद है कि H2FY23 में इंडियन होटल्स का रेवेन्यू 2740 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसमें 960 करोड़ का एबिटडा होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
08:46 AM IST