नहीं रुकेगी Tata Group के इस स्टॉक की रफ्तार, Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में दिया 100% रिटर्न
Tata Group Stock बीते एक साल में 100 फीसदी रिटर्न के बाद भी दमदार Q3 रिजल्ट के दम पर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) पर बुलिश हैं.
Tata Group Stock Tata Motors
Tata Group Stock Tata Motors
Tata Group Stock Tata Motors: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में तीमाही नतीजों (Q3FY24) के बाद खरीदारी का नया मौका बन रहा है. कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में नेट मुनाफा 137 फीसदी उछलकर 7025 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे (EBITDA) में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीते एक साल में 100 फीसदी रिटर्न के बाद भी दमदार Q3 रिजल्ट के दम पर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) पर बुलिश हैं.
Tata Motors Stock Target: ₹1100 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 950 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. EBITDA 3Q में 59% (YoY) उछलकर नए हाई पर पहुंच गया है. JLR की सप्लाई में सुधार होने और सीजनल डिमांड बढ़ने से टाटा मोटर्स का 4Q रिजल्ट और बेहतर हो सकता है. ब्रोकरेज ने FY24-26 EPS 7-11 फीसदी बढ़ा दिया है.
CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 955 से बढ़ाकर 1061 किया है. JP Morgan ने टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 925 से बढ़ाकर 1000 किया है. Morgan Stanley ने Tata Motors पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगैट 890 से बढ़ाकर 1013 किया है. Macquarie ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. टारगेट 921 से बढ़ाकर 1028 किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने टाटा मोटर्स में खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 953 से बढ़ाकर 1057 किया है. Goldman Sachs ने टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 870 से बढ़ाकर 960 किया है. HSBC ने 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 730 से बढ़ाकर 920 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अनुमान से बेहतर परफॉर्मेंस रही है. नियर टर्म का आउटलुक मजबूत बना हुआ है. CURVV के लॉन्च से घरेलू बिजनेस में सपोर्ट आ सकता है. वॉल्यूम दमदार बना हुआ है.
Tata Motors: कैसे रहे Q3 नतीजे
टाटा मोटर्स का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में मुनाफा 137 फीसदी उछाल के साथ 7025 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 25 फीसदी उछाल के साथ 1.10 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जबकि कामकामी मुनाफा (EBITDA 59 फीसदी उछाल के साथ 15333 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.9 फीसदी रहा. अलग-अलग वर्टिकल्स में जगुआर एंड लैंड रोवर (JLR) का रेवेन्यू 22 फीसदी उछाल के साथ 7375 मिलियन पाउंड रहा. EBITDA मार्जिन 410 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 16.2 फीसदी, EBIT मार्जिन 510 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 8.8 फीसदी और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 362 मिलियन पाउंड से बढ़कर 627 मिलियन पाउंड रहा.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का रेवेन्यू 19.2 फीसदी उछाल के साथ 20123 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 270 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 11.1 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 718 करोड़ रुपये से बढ़कर 1656 करोड़ रुपये रहा. पैसेंजर व्हीकल्स में रेवेन्यू 10.6 फीसदी उछाल के साथ 12910 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 6.6 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 408 करोड़ रुपये रहा. Q3 में टाटा मोटर्स ने 6400 करोड़ रुपए का फ्री कैश फ्लो जेनरेट किया जो एक साल पहले समान तिमाही में 1100 करोड़ रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:13 AM IST