टूटते बाजार में Tata Group का ये स्टॉक कराएगा तगड़ी कमाई; रेटिंग हुई डबल अपग्रेड, लॉन्ग टर्म के लिए खरीद लें
Tata Group Stock: नतीजों के बाद वोल्टास के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश की स्ट्रैटजी जारी की है. ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने वोल्टास पर रेटिंग डबल अपग्रेड कर 'न्यूट्रल' से 'बाय' कर दी है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) दूसरी तिमाही (Q2FY24) में मुनाफे में आई है. पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था. नतीजों के बाद वोल्टास के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश की स्ट्रैटजी जारी की है. ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने वोल्टास पर रेटिंग डबल अपग्रेड कर 'न्यूट्रल' से 'बाय' कर दी है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है.
Voltas: डबल अपग्रेड हुई रेटिंग
नोमुरा ने वोल्टास के शेयर पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से डबल अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 920 से बढ़ाकर 983 रुपये किया है. CLSA ने वोल्टासा पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. टारगेट 1000 से घटाकर 980 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. हालांकि यूनिटी कूलिंग प्रोडक्ट्स (UCP) सरप्राइस करने वाला रहा. कंपनी पीक सीजन में रूम्स एयर कंडीशनर्स (RAC) मार्केट शेयर (19.5%) और मार्जिन्स हासिल कर सकता है. कंपनी आउटपरफॉर्म कर सकती है. RAC बॉटम आउट हो सकता है.
जेफरीज ने वोल्टास पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 950 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है, 2Q EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा है. कंपनी का पहली छमाही में एयर-कंडीशनर मार्केट शेयर 19.2 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 20.6 फीसदी था. MEP (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लम्बिंग) सेगमेंट की प्रोविजनिंग कम हुई है. धीरे-धीरे यह खत्म हो सकती है.
TRENDING NOW
मोतीलाल ओसवाल ने वोल्टास पर 1000 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. नुवामा ने वोल्टास पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 930 रुपये रखा है.
Voltas: कैसे रहे Q2 नतीजे
वोल्टास को दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 36 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है. पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 6 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी की कुल इनकम सितंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 2364 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले कंपनी की इनकम 1833 करोड़ रुपये था. नतीजों के दौरान कंपनी को बोर्ड ने NCD के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST