₹150 टच करेगा Tata Group का दिग्गज स्टॉक, निवेश की सलाह; कंपनी में आने वाली है तगड़ी ग्रोथ
Tata Group Stock: ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रेकरेज हाउस BOB कैपिटल ने टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आगे ग्रोथ में भारत से जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के मेटल स्टॉक टाटा स्टील (Tata Steel) का स्टॉक एक नई रैली को तैयार नजर आ रहा है. कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि उसके तीनों हब भारत, यूके और नीदरलैंड्स में Q3 से ग्रोथ आ सकती है. टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार (17 नवंबर) को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बीते 5 दिन में शेयर 5 फीसदी की उछल चुका है. ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रेकरेज हाउस BOB कैपिटल ने टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आगे ग्रोथ में भारत से जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.
Tata Steel: ₹150 अगला टारगेट
BOB कैपिटल (BOBCAPS) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है. 17 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 125 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक टाटा स्टील लगभग सपाट रहा है. बीते 5 साल का रिटर्न 130 फीसदी से ज्यादा है.
Tata Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
BOB कैपिटलका कहना है कि मैनेजमेंट गाइडेंस के मुताबिक, तीसरी तिमाही में भारत, यूके और नीदरलैंड्स तीनों हब से कंपनी में अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है. इसमें भारत को कूकिंग कोल की लागत में धीमी बढ़ोतरी से फायदा हो सकता है. जबकि, नीदरलैंड्स को BF री-स्टार्ट और यूके को इन्वेंटरी कम होने का फायदा मिलेगा.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में कंपनी का प्रॉफिट बॉटम आउट हो सकता है. क्योंकि नीदरलैंड्स ऑपरेंशंस ब्रेकइवन में आ गया है और दूसरी छमाही में भारत का डिमांड आउटलुक दमदार नजर आ हा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही की परफॉर्मेंस कमजोर रही. कंपनी की रिस्ट्रकचरिंग कास्ट अनुमान के मुताबिक रही. यूके ट्रांजिशन की असल वैल्यू 6 रुपये प्रति शेयर रही. ब्रोकरेज ने Q2 रिजल्ट्स और यूके ट्रांजिशन को देखते हुए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 155 से घटाकर 150 किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST