SBI, HDFC Bank, PNB, Tata Motor समेत इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बनेगा ट्रेड का मौका
शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि ब्लॉक डील, खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में JK tyre, Zee Ent, Azad Eng, Indiabulls housing Finance, Railtel, Tata Motors, M&M, ICICI Lombard, PNB, Sugar stocks, HDFC Bank, SBI शामिल हैं.
1.OMC's in focus
सूत्रों के हवाले से खबर
पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती का ऐलान जल्द
पेट्रोल, डीजल कीमतों में ~8-10/लीटर कटौती संभव
TRENDING NOW
2.HDFC Bank / SBI
RBI ने घरेलु सिस्टेमेटिक इम्पोर्टेन्ट बैंक की सूचि में SBI और HDFC Bank को ऊपर के बकेट में शिफ्ट किया
SBI को बकेट 3 से बकेट 4 में शिफ्ट किया
HDFC Bank को बकेट 1 से बकेट 2 में शिफ्ट किया गया
बकेट में ऊपर शिफ्ट होने के चलते दोनों बैंकों को ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा
बैंकों को 1 अप्रैल 2025 से ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा
3.Sugar Companies in focus
मोलासेस के एक्सपोर्ट पर लग सकती है ड्यूटी
40 से 60% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है सरकार: सूत्र
इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम को सुचारू रखने के लिए जल्द कुछ और कदम
4.PNB
पूंजी जुटाने पर बॉर्ड से मिला मंजूरी
7500 cr जुटाने पर बॉर्ड से मंजूरी
QIP/FPO के माध्यम से FY24-25 के दौरान एक या अधिक ट्रेंचेस में 7500 cr जुटाएंगे
5.ICICI Lombard
CGST (ठाणे) से `1729 Cr का डिमांड नोटिस
~173 Cr का जुर्माना भी लगाया गया
टैक्स एडवाइजर्स से सलाह के बाद अपील दायर करेगी
6.Tata Motors/M&M and other EV stocks
रॉयटर्स के हवाले से खबर
नई EV पॉलिसी पर काम कर रही है सरकार
पॉलिसी में घरेलू EV मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी
बोर्ड पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स को भी जोड़ने का लक्ष्य
7.Railtel
साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला 120.45 cr का आर्डर
8.Indiabulls housing Finance
Out of F&O
Fund Selling , Individual investor buying
SBI ARBITRAGE OPPORTUNITY FUND sold 30.90 lakh(0.64%) shares at 218.16 per share
ICICI PRUDENTIAL ARBITRAGE FUND sold 25.34 Lakhs (0.53%) shares at 218.74 per share
MATHEW CYRIAC bought 25 Lakhs (0.52%) shares at 213.53 per share
2 days back MATHEW CYRIAC already bought 0.51% stake.
9.Block Deals
Azad Engineering Limited
ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY bought 3.98 lakh (0.68%) shares at 719.90 per share
Zee Entertainment
PLUTUS WEALTH MANAGEMENT LLP bought 61.10 lakh(0.64%)shares at 270.07 per share
10.JK tyre
1.44 crore shares allotted to QIBs to be listed
09:12 AM IST