Share News: इंट्राडे में इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन, ट्रेडर्स जरूर रखें नजर
Share News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते हरियाली देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की इस तेजी वाले शुरुआत में चुनिंदा शेयर भी रडार पर होंगे.
Share News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते हरियाली देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की इस तेजी वाले शुरुआत में चुनिंदा शेयर भी रडार पर होंगे, जो इंट्राडे में एक्शन के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में Cipla, Lupin, Apar Ind, Prestige Estate, NMDC, Indian Hotels, Union Bank, Home First Finance, Radico Khaitan, Eicher Motors के शेयर शामिल हैं.
1.Cipla
पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर वार्निंग लेटर पर कंपनी की सफाई
USFDA से 18 नवंबर को कंपनी को मिला था वार्निंग लेटर
कंपनी समय सीमा के भीतर वार्निंग लेटर पर जवाब देगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Lupin
कंपनी को USFDA से नई दवा के लिए अप्रूवल मिला
Bromfenac Ophthalmic Solution, 0.07% के लिए अप्रूवल मिला
यह Bausch & Lomb Inc की Prolensa Ophthalmic Solution, 0.07% की generic equivalent है
यह कैटरेक्ट की सर्जरी के बाद मरीज़ो के लिए ocular pain और postoperative inflammation के इलाज़ में सहायक है
3.Apar Ind
23 नवंबर को QIP खुला
फ्लोर प्राइस: 5540.33/शेयर तय किया (CMP से 2.57% के डिस्काउंट पर तय)
कंपनी इशू प्राइस, फ्लोर प्राइस से 5% डिस्काउंट पर तय कर सकती है
29 नवंबर को इशू प्राइस तय करने के लिए Committe की बैठक होगी
4.Prestige Estate
कंपनी ने बैंगलोर में residential प्रोजेक्ट "prestige Glenbrook" लांच किया
इस प्रोजेक्ट में 2 हाई राइज टावर्स में 285 अपार्टमेंट्स होंगे
इस प्रोजेक्ट का रेवेनुए पोटेंशियल 550 करोड़ का है
5.NMDC
आयरन ओर लंप की कीमत 5200/ टन से बढाकर 5400/टन तय की, Up 3.8% (MoM)
आयरन ओर फाइन की कीमत 4460/ टन से बढाकर 4660/टन तय की, Up 4.4% (MoM)
6.Indian Hotels
Data breach at Taj Hotels
Data of around 15 lakh customers breached
Company says data is not sensitive and has been informed to relevant authorities
7.Union Bank
ICRA Raises Credit rating to AAA from AA+
Outlook revised to ‘Stable’ from ‘Positive’
8.Home First Finance
कल ब्लॉक डील हुआ
Promoters have sold 86.51 lakh shares i.e. 9.81% holding
Buyers
Small cap fund ~ 23.95 lakh shares i.e. 2.72% stake
Fidelity global investment fund ~ 4.76 lakh shares i.e. 0.54% stake
9.Radico Khaitan
Company Launches Magic Moments Remix Pink Vodka
To cater to growing demand of coloured and flavoured category
10.Eicher Motors and two wheeler stocks in focus
Royal Enfield to launch the Himalayan 450 & reveal its price in India today
09:14 AM IST