बाजार में इन 10 शेयरों में होगी जोरदार हलचल, बनेगा ट्रेड का मौका; देखें स्टॉक लिस्ट
Stocks To Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे.
Stocks To Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे. इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, इन 10 शेयरों में Syrma SGS Technology, Netweb Technologies India, ITI, Dixon technologies, Kaynes technology, Bajaj Finance, SBI Cards and Payment, Cipla, Auro Pharma, Oberoi Realty, Rites , Newgen Software, Mankind Pharma, ESAF शामिल हैं.
1.Syrma SGS Technology/ Netweb Technologies India/ ITI/ Dixon technologies/ Kaynes technology
IT Hardware PLI स्कीम के अंतर्गत 27 कंपनियों को अप्रूवल मिला
Syrma SGS Technology, Netweb technologies India, Kaynes Technology, Optiemus Infracom, Panache Digilife, ITI , DELL और HP Indai जैसे कंपनियां शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Bajaj Finance
RBI आदेश के बाद EMI कार्ड्स जारी करने पर अस्थायी रोक लगाई
नए ग्राहकों को EMI कार्ड नहीं जारी करेगी
कंपनी नए और पुराने कस्टर को डीलर स्टोर्स से फाइनेंस करती रहेगी
RBI के एक्शन से फाइनेंशियल पर प्रभाव नहीं पड़ेगा: Bajaj Finance
3.SBI Cards and Payment Services Ltd
RBI के नियमों की वजह से कैपिटल एडिक्वेशी रेश्यो 4% तक घटेगा
जरूरत पड़ने पर टियर 2 कैपिटल में बढ़ोतरी करेंगे
इक्विटी के जरिए फंड जुटाने की आवश्यकता नहीं
इस वित्तवर्ष में कॉस्ट फंड पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा
4.Cipla
पीथमपुर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए कंपनी को USFDA से वार्निंग लेटर मिला
USFDA ने 6-17 फरवरी 2023 को पीथमपुर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी की जांच की थी
cGMP regulations का पालन नहीं करने पर वार्निंग लेटर जारी किया
cGMP: current Good Manufacturing Practice
5.Auro Pharma
USFDA ने तेलंगाना में APL हेल्थकेयर की यूनिट I, III मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी में प्री-अप्रूवल जांच पूरी की
APL हेल्थकेयर है कंपनी की सब्सिडियरी
ZERO ऑब्सेर्वशन्स के साथ जांच हुआ पूरा
जांच के बाद यूनिट को कोई आपत्ति जारी नहीं किया
13-17 नवंबर तक चली प्री-एप्रूवल जांच
6.Oberoi Realty
कंपनी ने Ireo Residences कंपनी PVt Ltd के साथ करार किया
गुरुग्राम के सेक्टर 58 में 14.816 एकड़ जमीन खरीदेगी
597 करोड़ में जमीन खरीदेगी, खरीदी गई जमीन का पजेशन लिया
7.Rites Ltd
CFM Mozambique के टेंडर पर अपडेट
13 जुलाई 2023 को कंपनी को Lowest Bidder घोषित किया गया था
दो टेंडर के लिए बोली लगाई गई थी
दो में से कंपनी को मिला एक टेंडर
कुल वैल्यू USD 3.76 Cr (314 cr) का टेंडर
8.Newgen Software
27 नवंबर को बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार
9.Mankind Pharma
FTSE Global Indices changes ~ Effective close of 15th December 2023
Mankind Pharma Included in Large Cap, All word Index, All cap indes
10.ESAF
Recently listed company ~ Good growth, But GNPA rise
NII Up 36.6%, Profit Up 2.4X to Rs 140 cr
GNPA 2.64% Vs 1.65%
NIM 11.98% in this quarter
09:10 AM IST