₹260 तक जाएगा फूड डिलिवरी कंपनी का स्टॉक, 1 साल में दिया 260% का बंपर रिटर्न
Zomato के शेयर ने इंट्राडे में 199.70 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 260 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने अपना टारगेट 30 फीसदी बढ़ा दिया है. जानिए पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 192 रुपए (Zomato Share Price) पर बंद हुआ, लेकिन इंट्राडे में इसने 199.70 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इसके लिए अपने टारगेट को 30% बढ़ा दिया है. बता दें कि पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 260 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
Zomato Share Price Target
JM Financial जोमैटो शेयर पर सुपर बुलिश है. उसने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 200 रुपए से बढ़ाकर 260 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज को Blinkit पर बहुत ज्यादा भरोसा है. उसका मानना है कि ब्लिंकिट का रेवेन्यू जोमैटो से ज्यादा होगा. यह लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर लेगी. Q3 में जोमैटो के फूड डिलिवरी बिजनेस का रेवेन्यू 30% ग्रोथ के साथ 2025 करोड़ रुपए रहा था. दिसंबर तिमाही में ब्लिंकिट का रेवेन्यू डबल होकर 644 करोड़ रुपए रहा था.
🍔Zomato पर JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट- खरीदारी की रेटिंग कायम, लक्ष्य ₹200 से बढ़ाकर ₹260 किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2024
🍜Swiggy IPO से पहले- HNI को 20% डिस्काउंट पर शेयर देगी कंपनी#Zomato #Swiggy #FoodDelivery @VarunDubey85 pic.twitter.com/QkPkRKIfBn
Zomato Share के भविष्य पर इतना भरोसा क्यों?
ब्रोकरेज का मानन है कि FY25 की पहली तमाही यानी अप्रैल-जून 2024 तिमाही में EBITDA आधार पर यह पॉजिटिव हो जाएगी. आने वाले समय में Blinkit का रेवेन्यू जोमैटो के फूड डिलिवरी बिजनेस से ज्यादा होगा और फ्यूचर ग्रोथ को यह ड्राइव करेगी. ब्लिंकिट के एबिटा पॉजिटिव होने के बाद जोमैटो इन्वेस्टमेंट को तेज करेगी. हायपर लोकल डिलिवरी बिजनेस के इंडस्ट्री टेलविंड का सबसे ज्यादा फायदा जोमैटो को मिलने की उम्मीद है. Zomato के पास 12000 करोड़ रुपए का कैश भी है जो ग्रोथ को बूस्ट देगा.
Zomato Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato का शेयर 192 रुपए पर बंद हुआ और 200 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 5.5 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी और 1 साल में 260 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. 18 जनवरी को इस शेयर ने इस साल का 122 रुपए का लो बनाया था. 2023 में इसने 25 जनवरी को 44 रुपए का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:12 PM IST