ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में आई तेज गिरावट, खरीदें या बेचें? जानिए ब्रोकरेज हाउसेज की राय
स्टॉक मार्केट की गिरावट में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. मेटल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नरमी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5% नीचे ट्रेड कर रहा है. मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरे हुए हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 60 हजार के अहम स्तरों के नीचे कारोबार कर रहा है. बाजार की गिरावट में चौतरफा बिकवाली है. इसमें ऑयल एंड गैस सेक्टर भी शामिल है. RIL, IOCL, BPCL, MGL समेत ONGC के शेयर शामिल हैं. आमतौर पर माना जाता है कि किसी भी गिरावट में क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में सेक्टर के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने चुनिंदा शेयरों पर रेटिंग दी है.
Morgan Stanley on HPCL
रेटिंग - Equalweight
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टारगेट - ₹254
Nomura on HPCL
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹190
Morgan Stanley on ONGC
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹199
Nomura on ONGC
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹120
Morgan Stanley on Oil India
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹323
Nomura on Oil India
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹175
Nomura on IGL
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹550
Nomura on Mahanagar Gas
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1035
Nomura on Gujarat Gas
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹410
Nomura on RIL
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹2850
Nomura on BPCL
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹295
बाजार में चौतरफा बिकवाली
स्टॉक मार्केट की गिरावट में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. मेटल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नरमी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5% नीचे ट्रेड कर रहा है. मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरे हुए हैं. रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 11% टूट गया है. वहीं अदानी पोर्ट्स 5.3% नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं सिप्ला और ITC हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:39 PM IST