Stocks to buy: इस हफ्ते के लिए एक्सपर्ट ने Tata Motors, Renuka Sugars समेत इन 5 स्टॉक्स को चुना, जानें TGT
Stocks to buy this week: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. एक्सपर्ट ने इस हफ्त के लिए HDFC Bank, Tata Motors, रेणुका शुगर्स समेत 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
Stocks to buy this week: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही. अमेरिकी बाजार चार कारोबारी सत्रों से लगातार फिसल कर बंद हो रहा है. डॉलर इंडेक्स 104.3 के स्तर पर है और चीन में कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में छूट मिलने के कारण एनर्जी डिमांड को मजबूती मिली है. इसके कारण क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. बाजार में अभी हलचल जारी रहेगी. इस बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए इन शेयरों का क्या टारगेट है और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
Tata Motor पर लगा सकते हैं दांव
Tata Motors के लिए टारगेट प्राइस 440 रुपए और 409 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. हफ्ते के पहले दिन इस स्टॉक में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 418 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 415 रुपए तक फिसला था.
UPL के लिए टारगेट प्राइस
UPL के लिए टारगेट प्राइस 835 रुपए का दिया गया है, जबकि 738 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यूपीएल का शेयर सोमवार को फ्लैट 770 रुपए पर बंद हुआ.
Renuka Sugars को एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाने का मिलेगा लाभ
TRENDING NOW
Shree Renuka Sugars के लिए 68 रुपए का टारगेट दिया गया है, जकि 54 रुपए का स्टॉपलॉस है. सोमवार को इस शेयर में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 62.60 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 65.60 के स्तर तक पहुंचा था. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 68.75 रुपए है. सरकार शुगर एक्सपोर्ट कोटा बढ़ा सकती है. ऐसी संभावनाओं के कारण शुगर स्टॉक्स में तेजी है.
Federal Bank के लिए टारगेट
Federal Bank के लिए 155 रुपए का टारगेट दिया गया है. 124 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सोमवार को यह शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 136.85 के स्तर पर बंद हुआ था. इस बैंक स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 142.20 रुपए है. इस हफ्ते यह उसके पार जा सकता है.
HDFC Bank में कहां तक तेजी संभव?
HDFC Bank के लिए 1700 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1584 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सोमवार को इस स्टॉक में 0.31 फीसदी की तेजी रही और यह 1645 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1722 रुपए है. एक्सपर्ट का टारगेट उससे थोड़ा नीचे है. बैंक 1 बिलियन डॉलर लोन उठाने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड जारी करने के लक्ष्य को मंथली 1 मिलियन करने का लक्ष्य रखा गया है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:15 AM IST