3 महीने में अच्छा रिटर्न देगा यह Smallcap Stock, छह महीने में 40% उछला; जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने Smallcap एनबीएफसी Five Star Business को चुना है. जानें अगले 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
रिजल्ट का सीजन चल रहा है. आने वाले लंबे समय तक महंगाई बनी रहने की उम्मीद है. ऐसे में बैंकिंग और NBFC स्टॉक पर फोकस बना रहेगा. ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज से फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस को को निवेशकों के लिए चुना है. यह स्मॉलकैप स्टॉक शुक्रवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 755 रुपए (Five Star Business Share) के स्तर पर है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Five Star Business Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने इस एनबीएफसी में तीन महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 12 अक्टूबर को यह शेयर 747 रुपए पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 814 रुपए का दिया गया है. 733-745 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 877 रुपए का है जो इसने 11 अगस्त को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. वर्तमान में यह शेयर वहां से 15 फीसदी करेक्ट हो चुका है.
कंपनी का ग्रोथ शानदार
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस NBFC को स्मॉल बिजनेस को लोन देने का दो दशक का अनुभव है. लोकल मार्केट का अच्छा अनुभव है. ग्रोथ रिकॉर्ड अच्छा है. बीते 8 सालों में लोन बुक (AUM) 60 गुना बढ़ा है. ब्रांच 10 गुना बढ़ा है. प्रॉफिट में भी 60 गुना उछाल आया है. 9 राज्यों में प्रजेंस है और 3.2 लाख कस्टमर को यह सर्विस देती है.
Five Star Business Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्मॉलकैप स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में करीब पौने चार फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. नवंबर 2022 में इसकी लिस्टिंग हुई थी. इश्यू प्राइस 474 रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:22 PM IST