ऑटो सेक्टर के जीरो डेट वाले स्टॉक में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, 4-6 महीने में मिलेगा मोटा रिटर्न
Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए ऑटो सेक्टर के एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां निवेश करने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में मोटा पैसा कमाने के लिए किसी सॉलिड फंडामेंटल वाले स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो संदीप जैन की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stocks to Buy: लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से आज सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी आई है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए ऑटो सेक्टर के एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां निवेश करने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में मोटा पैसा कमाने के लिए किसी सॉलिड फंडामेंटल वाले स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो संदीप जैन की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
इस शेयर में बनेगा पैसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ऑटो सेक्टर की एक जीरो डेट वाली कंपनी Automotive Axles के शेयर में निवेश की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशकों को 4 से 6 महीने अच्छा रिटर्न मिल सकता है. उनका कहना है कि स्टॉक अपने टारगेट को टच कर नीचे आया है. ऊपर का लेवल 2300 रुपये का था और यह अभी 2000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bharat Bond ETF: भारत बॉन्ड ETF का चौथा चरण आज होगा लॉन्च, 8 दिसंबर तक मिलेगा निवेश का मौका, जानिए सबकुछ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संदीप जैन के मुताबिक, Automotive Axles 1981 से काम कर रहा है. सितंबर तिमाही के कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं. यह देश की सबसे बड़ी एक्सल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के क्लाइंट अशोक लेलैंड, डेलमर, महिंद्रा हैं, अशोक लेलैंड बहुत बड़ा खरीदार है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 2, 2022
आज Automotive Axles Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/KbZQeTZUOR pic.twitter.com/O0XUWWNny6
Automotive Axles-
प्राइस- 2055 रुपये
टारगेट- 2270/2320 रुपये
टेन्योर- 4-6 महीने
कंपनी का बिजनेस
कंपनी की 50 फीसदी रेवेन्यू दक्षिण भारत से आती है. 25 के PE मल्टीपल पर जीरो डेट कंपनी है. पिछले सात साल में प्रॉफिट की कैडर रही है 32% के करीब, सेल्स 18-19 फीसदी रही है.
कंपनी डिविडेंड भी ठीकठाक देती है. सितंबर 2021 में 10 करोड़ रुपये का PAT था. पिछले तीन-चार तिमाहियों से कंपनी गजब का परफॉर्मे कर रही है. शेयर होल्डिंगपैटर्न के मुताबिक, कंपनी में FII और DII दोनों की कुल मिलाकर 14 फीसदी होल्डिंग है. उनका कहना है कि स्टॉक में निवेश बेहतर रहेगा. ऑटो एंसेलरिज में धूम मची हुई है. स्टॉक में खरीदारी की सलाह रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:39 AM IST