₹1000 पर जाएगा यह हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक, पिछले दो हफ्ते में 20% उछला
PNB Housing के शेयर में पिछले दो हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. देश की तीनों रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग को अपग्रेड किया है. मोतीलाल इस स्टॉक पर बुलिश है. 30-32 फीसदी के दमदार रिटर्न के लिए खरीद की सलाह है.
मोतीलाल ओसवाल ने हाउसिंग फाइनेंस की दिग्गज कंपनी PNB Housing में खरीद की सलाह दी है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है. अभी तक यह मुख्य रूप से हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस कर रही थी. अब फोकस अन्य तरह को मॉर्गेट प्रोडक्ट्स को लेकर भी है. FY25 में अग्रेसिव तौर पर इस दिशा में काम शुरू होगी. कॉर्पोरेट लोन सेगमेंट को छोटा किया जा रहा है. अभी यह शेयर 760 रुपए (PNB Housing Share Price) के स्तर पर है. पिछले दो हफ्ते में यह 20% उछल चुका है.
PNB Housing का ग्रोथ आउटलुक दमदार है
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि मार्च 2020 में PNB Housing के लोन बुक में 21% योगदान कॉर्पोरेट लोन का था जिसे दिसंबर 2023 तक घटाकर 4% लाया जा चुक है. इस दौरान रिकवरी पर फोकस किया गया. हाल ही में देश की तीनों प्रमुख रेटिंग एजेंसी Credit Rating Agencies, ICRA और CARE ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की रेटिंग को अपग्रेड किया है. इससे कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग 20-25bps घट जाएगा और मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा. नियर टर्म में NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव दिख सकता है, लेकिन स्ट्रैटिजिक मूव का फायदा लॉन्ग टर्म में मिलेगा.
PNB Housing Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने PNB Housing को कैलेंडर ईयर 2024 के टॉप पिक के रूप में भी चुना था. इस स्टॉक पर भरोसा कायम है. रीटेल लोन बुक ग्रोथ हेल्दी नजर आ रहा है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से 1000 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 760 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस इस स्तर से 30-32 फीसद ज्यादा है.
PNB Housing Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNB Housing का शेयर अभी 760 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 914 रुपए है जो इसने 25 जनवरी 2024 को बनाया था. मार्च के करेक्शन में इस स्टॉक ने 604 रुपए का लो 13 मार्च को बनाया था जो इस कैलेंडर ईयर का न्यूनतम स्तर है. अप्रैल महीने में 651 रुपए का लो 1 अप्रैल को बनाया था. पिछले दो हफते में इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी है. इस साल अब तक 3 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल का रिटर्न 75 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST