आपकी तगड़ी कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुना दमदार Stock, इस 1 शेयर पर दी SELL की सलाह
सरकार बजट में नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है, इसके बाद सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Stocks of the Day में इसी सेक्टर से PNB Housing को खरीदारी के लिए चुना है. इसके अलावा उन्होंने NMDC को बिकवाली के लिए भी चुना है.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में तगड़ी रैली दिखाई दे रही है. बाजार में तगड़ी कमाई के लिए अच्छे स्टॉक्स भी हैं, जो पॉजिटिव आउटलुक के चलते दौड़ लगाने को तैयार हैं. बजट आने वाला है, इसके चलते कुछ सेक्टर फोकस में हैं, हाउसिंग सेक्टर ऐसा ही है, यहां पर कल ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार बजट में नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है, इसके बाद सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Stocks of the Day में इसी सेक्टर से PNB Housing को खरीदारी के लिए चुना है. इसके अलावा उन्होंने NMDC को बिकवाली के लिए भी चुना है.
Buy PNB Housing:
PNB Housing में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 774 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 792, 800 पर रखना है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अभी बहुत मजबूत दिखाई दे रही है. पीएनबी हाउसिंग अभी आकर्षक वैल्यूएशंस पर ट्रेड कर रहा है. अब से लेकर बजट तक इस सेक्टर में अच्छी तेजी रहेगी, क्योंकि ये फोकस में रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sell NMDC Futures:
NMDC के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 264 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 252, 248 का लेकर चलना है. यहां बिकवाली की राय इसलिए भी है क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स में आयरन ओर की कीमतें लगातार गिर रही हैं, डिमांड और आय पर भी चिंता बनी हुई है. जिससे कि स्टॉक के लिए अभी निगेटिव आउटलुक दिख रहा है. CITI ने भी इसपर SELL की रेटिंग बरकरार रखी है और 215 का डाउनसाइड टारगेट दिया था.
09:34 AM IST