₹100 से सस्ता बैंक शेयर तेजी दिखाने को तैयार, BUY की सलाह, 25% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Buy रेटिंग के साथ IDFC First Bank स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है. 19 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 57 रुपये पर था.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में दिवाली का जोश दिखाई दे रहा है. बुधवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन बाजार में तेजी देखने को मिली. दिवाली के इस सीजन में अगर कम कीमत वाले अच्छे शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 100 रुपये से कम कीमत वाले इस क्वालिटी शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेशनल क्षमता बेहतर होने और लायबिलिटीज की री-प्राइसिंग से आने वाले समय में रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) बेहतर होने की उम्मीद है. 19 अक्टूबर 2022 के सेशन में स्टॉक ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
IDFC First Bank: ₹70 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग सेक्टर की कंपनी IDFC First Bank के शेयर पर Buy की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही टारगेट प्राइस 70 रुपये दिया है. 18 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 56 रुपये पर था. इस तरह, करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 25 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 14 फीसदी की तेजी रही है. शेयर ने NSE पर 19 अक्टूबर 2023 को 57.65 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया.
क्या है ब्रोकेरज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है, पिछले कुछ सालों में IDFC फर्स्ट बैंक ने अपनी बैलेंस शीट मजबूत की है. रिटेल बिजनेस में लगातार ग्रोथ हासिल की है. बीते 3 साल में रिटेल डिपॉजिट में 5 गुना ग्रोथ रही. साथ ही CASA मिक्स बढ़कर 50 फीसदी होा गया. वहीं, FY19-22 के दौरान रिटेल लोन बुक में 31 फीसदी CAGR दर्ज की गई. बॉरोइंग लागत में धीरे-धीरे कमी आने का फायदा बैंक को होगा. बैंक ने फ्रैंचाइजी बनाने में काफी निवेश किया है. ऑपरेटिंग लीजवरेज बेहतर होने और इससे अर्निंग्स बढ़ने की उम्मीद है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि FY25E में RoA/RoE 1.3%/13.9% होने की उम्मीद है. इससे रिटर्न रेश्यो तेजी से बेहतर होगा. बेहतर आउटलुक को देखते हुए BUY रेटिंग के साथ बैंक शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है. हाल में IDFC लिमिटेड और IDFC फर्स्ट बैंक का मर्जर देखने को मिलेगा. IDFC की 35 फीसदी हिस्सेदारी और मर्जर के लिए दोनों कंपनियों से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST