Stocks to Buy: ₹2650 तक जाएगा Larsen & Toubro का भाव, स्टॉक में क्यों है खरीदारी की सलाह
Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. बीते एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के स्टॉक में गुरुवार (2 मार्च) को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है. लॉर्ज कैप स्पेस की कंपनी के शेयर में आगे भी पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल सकता है. बेहतर आउटलुक के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. बीते एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Larsen & Toubro: 2650 का टारगेट
जेफरीज ने लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) पर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2650 रुपये रखा है. 1 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2115 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 52 हफ्ते के लो से स्टॉक में करीब 46 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है. 26 जून 2022 को शेयर ने बीएसई पर 1,456.80 रुपये का 52 वीक का लो बनाया था.
Larsen & Toubro: क्या है जेफरीज की राय
जेफरीज का कहना है कि एलएंडटी के ऑर्डर फ्लो दमदार है. ऑर्डर फ्लो का आउटलुक भी बेहतर है. अभी केंद्र और PSUs कैपेक्स को ड्राइव कर रहे हैं. 4QFY23E से राज्यों की तरफ से कैपेक्स के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. हैदराबाद मेट्रो के कॉन्ट्रैक्ट के चलते मार्जिन वैल्यू आकर्षक है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:23 PM IST