2023 में 350% रिटर्न देने वाले इस विंड पावर स्टॉक में BUY की सलाह, 2024 के लिए मिला बड़ा टारगेट
Inox Wind Share साल 2023 के लिए हॉट स्टॉक रहा. इसने करीब 350 फीसदी का रिटर्न दिया है. दमदार ऑर्डर बुक के कारण ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: पावर कंपनियां खासकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों ने साल 2023 में दमदार प्रदर्शन किया. रिन्यूएबल एनर्जी थीम पर बाजार के जानकारों का भरोसा कायम है. उम्मीद है कि 2024 में भी यह थीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. दनादन ऑर्डर मिलने के आइनॉक्स विंड के शेयर ने साल 2023 में करीब 350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. अभी यह स्टॉक 485 रुपए (Inox Wind Share Price) के स्तर पर है.
Inox Wind Share Price Target
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आइनॉक्स विंड शेयर (Inox Wind Share) में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए 575 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 485 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 18-20 फीसदी ज्यादा है. यह कंपनी विंड एनर्जी सॉल्यूशन देती है. कंपनी का मार्केट कैप 15700 करोड़ रुपए के करीब है.
Inox Wind को 279 MW का रिपीट ऑर्डर मिला
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आइनॉक्स विंड को हाल ही में 279 MW का रिपीट ऑर्डर मिला है जो 3MW के विंड टरबाइन जेनरेटर को लेकर है. यह कंपनी के ऑर्डर बुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करता है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान और गुजरात के लिए है. जिस कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर से यह ऑर्डर मिला है, उसके लिए ऑइनॉक्स विंड अब तक 325 MW का ऑर्डर एग्जीक्यूट कर चुकी है.
Inox Wind Order Book Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. Q2 के आधार पर कंपनी के पास 1276 MW का ऑर्डर था. इस ऑर्डर को जोड़ दें तो यह 1555 MW पर पहुंच जाता है. Q3 में कई और रीटेल ऑर्डर मिले हैं, जिसे इसमें शामिल नहीं किया गया है. 1500 MW का ऑर्डर बिडिंग पाइपलाइन में है. कंपनी ने करीब 1300 करोड़ का फंड जुटाया है जिससे कर्ज को चुकाया जाएगा. इससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी आएगी और मार्जिन में सुधार होगा. कुल मिलाकर ऑर्डर बुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत है.
Inox Wind Share Price History
2023 में इस स्टॉक (Inox Wind) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अभी यह शेयर 485 रुपए के स्तर पर है. इंट्राडे में इसने 488 रुपए का स्तर छुआ जो 52 वीक का नया हाई है. ऑल टाइम हाई 494 रुपए है जो इसने 17 अप्रैल 2015 को बनाया था. 2023 में इस स्टॉक ने 109 रुपए का लो बनाया. रिटर्न की बात करें तो एक महीने में इस स्टॉक में 71 फीसदी, तीन महीने में करीब 150 फीसदी, इस साल अब तक 350 फीसदी और 3 साल में 715 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:32 PM IST