₹390 रुपए पर जाएगा यह ज्वैलरी स्टॉक, 2023 में दिया 180% का तगड़ा रिटर्न
Stocks to BUY in 2024: एक्सपर्ट ने न्यू ईयर पिक के तौर पर कल्याण ज्वैलर्स को निवेशकों के लिए चुना है. 2023 में इस स्टॉक ने 180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY in 2024: साल 2023 में शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया. 27 दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 72 हजार के पार पहुंचा जो नया इतिहास है. इस साल ज्वैलरी स्टॉक्स ने निवेशकों को अच्छा पैसा बनाकर दिया है. GST, हॉलमार्किंग जैसे नियम के कारण ज्वैलरी सेगमेंट में ब्रांडेड रीटेल का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट ने 2024 के लिए न्यू ईयर पिक के तौर पर कल्याण ज्वैलर्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Kalyan Jewellers Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा ने NEW YEAR PICKS 2024 के रूप में कल्याण ज्वैलर्स को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 352 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर में आज ढ़ाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. एक्सपर्ट ने 390 रुपए का टारगेट दिया है और 310 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
Kalyan Jewellers को एक्सपर्ट ने क्यों चुना?
एक्सपर्ट ने कहा कि बीते 8 महीने में इस स्टॉक ने लगातार हायर-लो बनाया है जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि सपोर्ट लगातार हायर जोन की तरफ शिफ्ट हो रहा है. पिछले 30 दिनों के कंसोलिडेशन से यह स्टॉक निकलने की तैयारी कर रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ भी अच्छा है. ऐसे में खरीदारी की सलाह है.
87 रुपए पर आया था इसका IPO
TRENDING NOW
कल्याण ज्वैलर्स शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 360 रुपए का स्तर है जो इसका 52 वीक हाई भी है. 9 नवंबर को यह शेयर इस स्तर पर पहुंचा था. 52 वीक का लो 101 रुपए है, जबकि ऑल टाइम लो 55 रुपए का है जो इसने 20 जनवरी 2022 को बनाया था. मार्च 2021 में इस कंपनी का आईपीओ आया था इश्यू प्राइस 87 रुपए था. उसके मुकाबले यह शेयर 4 गुना से ज्यादा हो चुका है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2023
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार...
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2024...
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा का पसंदीदा शेयर Kalyan Jewellers क्यों खरीदें? #ZeeBizNewYear #StockMarket #investment @AnilSinghvi_ @shivangisarda pic.twitter.com/UDWbpaZGWp
Kalyan Jewellers Share Price History
इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो 2 जनवरी 2023 को यह शेयर 126 रुपए पर था. 9 नवंबर को 359 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया और 27 अप्रैल को 101 रुपए का लो बनाया. तीन महीने में इस स्टॉक में 57 फीसदी की तेजी आई है. 2023 में इस स्टॉक ने 185 फीसदी और इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:04 PM IST