₹28 का भाव टच करेगा ये Small Cap बैंक शेयर, 1 साल में 200% दे चुका है रिटर्न
Bank Share to Buy: बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस में इजाफा किया है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयर में मंगलवार (22 अगस्त) को 5.8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. सेशन के दौरान बैंक शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. RBI ने बैंक के अगले MD & CEO के लिए पीआर शेषाद्री के नाम पर मुहर लगा दी है. इसका नियुक्ति का शेयर मूवमेंट पर पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस में इजाफा किया है. प्राइवेट सेक्टर का स्मॉल कैप बैंक शेयर बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है.
South Indian Bank: 28 रुपये नया टारगेट
ICICI Securities ने साउथ इंडियन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दिया है. 22 अगस्त 2023 को शेयर ने 23.85 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई टच किया. कारोबार के आखिर में शेयर 5.82 फीसदी उछलकर 23.65 पर बंद हुआ. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 200 फीसदी है.
South Indian Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि रिजर्व बैंक ने RBI ने South Indian Bank (SIB) के नए एमडी एंडी सीईओ के लिए पीआर शेषाद्री के नाम पर मूहर लगा दी है. शेषाद्री करूर वैश्य बैंक के एमडी एंड सीईओ रह चुके हैं. उनकी नियुक्त 1 सितंबर 2023 से अगले 3 साल के लिए प्रभावी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि करूर वैश्य बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान शेषाद्रि ने नए दौर के लेंडिंग सिस्टम शुरू करने में अहम रोल निभाया है. रिस्क मैनेजमेंट बेहतर करने के साथ-साथ HR प्रेक्टिसेस को भी ट्रांसफॉर्म किया. उन्होंने यह ऐसे समय में किया जब बैंकिंग सिस्टम कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी साइकल के चलते भारी प्रॉफिटैबिलिटी के दबाव से गुजर रहा था. ब्रोकरेज का मानना है कि SIB में भी वो मौजूदा एमडी एंड सीईओ मुराली रामकृष्ण के नेतृत्व में हो रहे ट्रांसफॉर्मेशन को आगे जारी रखेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:32 PM IST