1 साल में 70% रिटर्न के बाद अभी और दौड़ेगा ये शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 12 महीने में ₹1200 होगा भाव
Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct बुलिश है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से खरीदारी के लिए टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ को तैयार है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stocks to buy: बैटरी बनाने वाली की दिग्गज कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility) का शेयर जोरदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. सालभर में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct बुलिश है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से खरीदारी के लिए टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ को तैयार है. गुरुवार (18 अप्रैल) को शेयर ने तेजी दिखाते हुए 52 वीक का नया हाई बनाया.
Amara Raja Energy: 12 महीने में ₹1200 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अमारा राजा एनर्जी पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 1200 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है. 16 अप्रैल 2024 को शेयर 968 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 24 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है.
गुरुवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक 8.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1051 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक का नया 52 वीक हाई है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 70 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि 6 महीने में 55 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 1 हफ्ते में इस शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा का उछला आ चुका है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अमारा राजा लेड एसिड बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इसका ऑटोमोबाइल में करीब 70 फीसदी मार्केट शेयर है. जबकि इंडस्ट्रियल सेगमेंट में हिस्सेदारी 30 फीसदी के आसपास है. अपने पीयर ग्रुप में कंपनी का मार्जिन लगातार बेहतर रहा है. बीते 10 साल का औसत EBITDA मार्जिन्स करीब 15 फीसदी रहा है. जबकि इसके लिस्टेड पीयर्स का 13 फीसदी के आसपास है.
कंपनी ने FY22-24 के दौरान एक्सपोर्ट ग्रोथ भी अच्छी रही. कंपनी धीरे-धीने नए एनर्जी स्पेस लीथियम ऑयन बैटरी पर एलोकेशन बढ़ा रही है. हाल में कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ लीथियम ऑयन बैटरी गीगाफैक्ट्री लगाने के लिए एक MoU किया है. इस पर अगले 10 साल में करीब 9500 करोड़ का निवेश होगा. कंपनी पहले फेज में 1200 करोड़ के कैपेक्स के साथ 2GwH क्षमता की लीथियम ऑयन सेल प्लांट लगाएगी. FY26E तक प्लांट शुरू हो सकता है. कंपनी नए एनर्जी स्पेस में दमदार तरीके से कदम रखने जा रही है. अमारा राजा पर लॉन्ग टर्म नजरिए बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:35 PM IST