Stocks to buy: इस फार्मा शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कराएगा तगड़ी कमाई; Rekha Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में है शामिल
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का हॉस्टिपल बिजनेस बेहतर कम रहा है और इसमें आगे भी अच्छे सुधार की उम्मीद है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: फार्मा सेक्टर की कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में सोमवार (20 फरवरी) 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का हॉस्टिपल बिजनेस बेहतर कम रहा है और इसमें आगे भी अच्छे सुधार की उम्मीद है. फोर्टिस हेल्थकेयर शेयर बाजार की निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का स्टॉक है. बीते एक साल के दौरान इस शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी रही है.
Fortis Healthcare: क्या है अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 319 से बढ़ाकर 325 रुपये कर दिया है. 17 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 269 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोमुरा का कहना है कि फोर्टिस हेल्थकेयर का हॉस्पिटल बिजनेस पॉजिटिव मोड में है. इसमें आगे और सुधार की उम्मीद है. डायग्नोस्टिक्स में ग्रोथ कमजोर है. कंपपनी का टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने पर निवेश कर रही है. डायग्नोस्टिक्स में ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन और कलेक्शन नेटवर्क पर फोकस है.
Rekha Jhunjhunwala: 4.5% है हिस्सेदारी
BSE पर मौजूद दिसंबर 2022 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की फोर्टिस हेल्थकेयर में 4.5 फीसदी (33,652,108 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी कम की थी. इस होल्डिंग की मौजूदा वैल्यू करीब 909 करोड़ रुपये है.
बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हुआ था. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स पोर्टफोलियो में 29 स्टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,355.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
05:50 PM IST