₹420 का लेवल टच करेगा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो ये फार्मा स्टॉक, Q2 के बाद BUY की सलाह
Jhunjhunwala Portfolio Stock: ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ (Nuvama) ने फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक में अगले 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर करीब 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Jhunjhunwala Portfolio Stock: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल फार्मा शेयर फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में Q2 नतीजों के बाद अच्छी रैली देखने को मिली. स्टॉक ने रिजल्ट के बाद लगातार तीन कारोबारी सत्रों में 52 वीक का हाई बनाया. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते शुक्रवार (17 नवंबर) को शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 4.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. सितंबर 2023 तिमाही के नतीजों की बात करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 घटा है, जबकि रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ (Nuvama) ने फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी फोर्टिस हेल्थकेयर बना हुआ है.
Fortis Healthcare: 12 महीने में 420 पहुंचेगा शेयर
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. अगले 12 महीने के नजरिए स्टॉक पर 420 रुपये का टारगेट रखा है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 362 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 16 फीसदी अच्छा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है. बीते 5 साल में स्टॉक का रिटर्न 140 फीसदी के आसपास है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना कि दूसरी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान के मुताबिक ही रहे. हॉस्पिटल मार्जिन 18.4 फीसदी (YoY) पर सपाट रहा. लीगल कॉस्ट और सर्जरी मिक्स के चलते एक्सपेंशन कम हुआ. कंपनी की सब्सिडियरी Agilus में 20 फीसदी के मार्जिन पर 8 फीसदी (YoY) की ग्रोथ रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी का हॉस्पिटल बिजनेस पर फोकस है और एग्रेसिव एक्सपेंशन प्लान है. अगले 3 साल में कंपनी 2200 ब्राउनफील्ड बेड्स की क्षमता जोड़ेगी. मैनेजमेंट का फोकस ऑक्यूपेंसी बढ़ाने, लागत नियंत्रित रखने पर है. एगिलस की परफॉर्मेंस नेटवर्क विस्तार के साथ बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY24E/25E EBITDA अनचेंज्ड रखा है. कंपनी ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 385 से बढ़ाकर 420 किया है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शेयर
फोर्टिस हेल्थकेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फोर्टिस हेल्थकेयर में उनकी होल्डिंग 4.7 फीसदी है. जिसकी होल्डिंग वैल्यू 1,273.2 करोड़ है. रेखा झुनझुनवाला भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी है. राकेश झुनझुनवाला का निधन अगस्त 2022 में हुआ था, उसके बाद रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभाल रही हैं.
Fortis Healthcare: कैसे रहे Q2 नतीजे
फोर्टिस हेल्थकेयर का जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 15.7 फीसदी (YoY) घटकर 183.9 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 218.2 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 1770 करोड़ रुपये हो गया, जो एक सा पहले की इसी तिमाही में 1607 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 303.2 करोड़ से बढ़कर 329.9 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:59 PM IST