IndusInd Bank: Q2 नतीजों के बाद स्टॉक 4% टूटा, ब्रोकरेज हैं बुलिश, 20% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
IndusInd Bank Stock Performance after Q2FY23: जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर ब्रोकेरज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सितंबर तिमाही में बैंक की परफॉर्मेंस ठीक रही है.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
IndusInd Bank Stock Performance after Q2FY23: इंडसइंड बैंक के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी (YoY) उछला है. बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.11 फीसदी पर आ गया है. गुरुवार को (20 अक्टूबर) को इंडसइंड बैंक के शेयर पर शुरुआती सेशन में बिकवाली देखने को मिली. स्टॉक में करीब 4 फीसदी का गिरावट आया. जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर ब्रोकेरज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सितंबर तिमाही में बैंक की परफॉर्मेंस बेहतर रही है और निवेश के नजरिए से शेयर बेहतर नजर आ रहा है.
IndusInd Bank: क्या है ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग Buy से घटाकर आउटपरफॉर्म कर दी है. साथ ही 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट बनाए रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) काफी हद तक स्टेबल रहा है. इसमें आगे सुधार देखने को मिल सकता है. बैंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BofA ने इंडसइंड बैंक ने खरीदारी की राय बरकरा रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1400 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक में नॉर्मलाइजेशन सही दिशा में है. डिस्बर्समेंट के मामले में अभी तक की बेस्ट छमाही रही है. FY23 में 20 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. जेफरीज (Jefferies) ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 1330 से बढ़ाकर 1530 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
JP Morgan ने बैंक स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 1250 से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे बेहतर है. बैंक नॉर्मल स्थिति में आ रहा है. F24/25 तक 15-16% का ROE रह सकता है. वैल्युएशन 1.5x F24 PB /10.5x F24 पर है.
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने बैंक पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. टारगेट 1280 से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति शेयर रखा है. दूसरी तिमाही में रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) नॉर्मलाइजेशन तेजी से ट्रैक पर है. 1H परफॉर्मेंस देखकर आगे लोन ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है.
मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइड बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 1400 से बढ़ाकर 1475 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से एक फीसदी ज्यादा रहा है. तिमाही आधार पर ब्याज दरें बढ़ने से मार्जिन्स में सुधार आया है. HSBC ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1490 से बढ़ाकर 1510 रुपये कर दिया है.
मैक्वायरी (Macquarie) ने बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. टारगेट 1400 रुपये दिया है. Citi ने बैंक पर 1270 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है.
IndusInd Bank: कैसे रहे Q2FY23 के नतीजे
इंडसइंड बैंक का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही नेट प्रॉफिट 60.4 फीसदी (YoY) उछलकर 1787 करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि में बैंक की ब्याज से नेट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 4302 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक ने प्रोविजन्स करीब 33 फीसदी घटाकर 1141 करोड़ किया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1250 करोड़ रुपये था. बैंक का ग्रॉस NPA 2.77 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी (YoY) पर आ गया. वहीं, नेट NPA 0.80 फीसदी से घटकर 0.61 फीसदी (YoY) पर आ गया.
बैंक शेयर पर जेफरीज सबसे ज्यादा बुलिश है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने 1530 का टारगेट दिया है. 19 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1218 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 29 फीसदी का उछाल आ चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:47 PM IST