शॉर्ट टर्म में कमाई वाले 2 दमदार स्टॉक्स, एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Ask Automotive और ICICI Securities को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. दो दिनों की गिरावट में बाजार में हेल्दी करेक्शन आया. निचले स्तर पर फिर से बायर्स हावी हुए और बाजार में तेजी दिखी. सेंसेक्स 267 अंक मजबूत होकर 71822 और निफ्टी 97 अंक उछलकर 21840 पर बंद हुआ. कई सारे स्टॉक्स हेल्दी करेक्शन के बाद फिर से तेजी के लिए तैयार हैं. बाजार के इस बदलते मूड में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Ask Automotive और ICICI Securities को आपके मुनाफे के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Ask Automotive Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो सेक्टर की कंपनी Ask Automotive है. यह शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 305 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चार कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद इस स्टॉक में तेजी आई है. टू व्हीलर सेगमेंट के लिए यह कंपनी ब्रेक-शू बनाती है. शॉर्ट टर्म के लिए 325 रुपए का टारगेट और 295 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बता दें कि चार दिनों की गिरावट में यह शेयर 326 रुपए से टूटकर 291 रुपए तक आया और यह करेक्शन करीब 11 फीसदी है.
⚡️📊 सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ask Automative और ICICI Securities को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/HHXbjYrmXo
ICICI Securities Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ICICI Securities है. पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 807 रुपए पर बंद हुआ. दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है. शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 830 रुपए का टारगेट और 790 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. दो दिनों की गिरावट में यह शेयर 805 रुपए से गिरकर 785 रुपए तक आया था. जिस तरह स्टॉक मार्केट के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है उसके कारण यह ब्रोकरेज स्टॉक में आकर्षण है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:57 PM IST