सरकारी बैंकों में होगी तगड़ी कमाई, 3-6 महीने में भर देंगे झोली; जानें टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: बीते हफ्ते सरकारी बैंकों में 17% तक की बंपर तेजी दर्ज की गई. SBI सिक्योरिटीज ने अगले 3-6 महीने के लिए इन 4 बैंकों में खरीद की सलाह दी है. जानिए कमाई के लिए क्या टारगेट दिया गया है.
जब से NIFTY PSU Bank इंडेक्स बनाया गया है, तब से इसने Nifty Private Bank इंडेक्स के मुकाबले अंडर परफॉर्म किया. 15 सालों से जारी यह अंडर परफॉर्मेंस मई 2020 के बाद टूटा और सरकारी बैंकों के इंडेक्स ने शानदार तेजी दिखाई. मई 2020 लो के मुकाबले पीएसयू बैंकों के इंडेक्स में करीब 300 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, प्राइवेट बैंकों का इंडेक्स करीब 150 फीसदी उछला. FY2023 में PSU बैंकों में कई सुधार दर्ज किए गए. क्रेडिट, डिपॉजिट ग्रोथ में तेजी आई. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया. इसके साथ में फाइनेंशियल प्रदर्शन में भी मजबूती दर्ज की गई.
3-6 महीने में सरकारी बैंक बनाएंगे पैसे
FY2024 में PSU Bank का क्रेडिट ग्रोथ 10-12 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगले 6 महीने में NIFTY PSU BANK इंडेक्स 4650-4900 तक पहुंच सकता है. गिरावट की स्थिति में 3950 अंकों पर मजबूत सपोर्ट है. ब्रोकरेज ने अगले 3-6 महीने के लिए इन 4 सरकारी बैंकों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
PNB share target price
TRENDING NOW
पंजाब नेशनल बैंक का शेयर बीते हफ्ते 60.40 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 64 रुपए और 49.50 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में यह शेयर करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है. ऐसे में करेक्शन पर खरीदारी करें. टाइम फ्रेम 6 महीने का है.
Union Bank of India share target price
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 87 रुपए और स्टॉपलॉस 69 रुपए का दिया गया है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है. करेक्शन का इंतजार करें. टाइम फ्रेम 3 महीने का है.
Bank Of Baroda share target price
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर इस हफ्ते 209 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपए और स्टॉपलॉस 185 रुपए का दिया गया है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. करेक्शन का इंतजार करें. निवेश का नजरिया 6 महीने का है.
Canara Bank share target price
केनरा बैंक का शेयर बीते हफ्ते 334 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए अगले 3 महीने का टारगेट प्राइस 370 रुपए और स्टॉपलॉस 295 रुपए का दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है. ऐसे में करेक्शन का इंतजार करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:58 PM IST