सुस्त बाजार में चुस्त Stocks जहां दिख रही है तेजी, शॉर्ट टर्म निवेशक मुनाफे के लिए हो जाएं तैयार
Short term Stocks: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सुस्त बाजार में 2 चुस्त स्टॉक्स चुने हैं. जानिए कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Short term Stocks.
Short term Stocks.
Stocks to BUY: शेयर बाजार पर दबाव जारी है. बाजार के लिए 25000 का स्तर मनोवैज्ञानिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. इसके करीब पहुंचने पर बिकवाली हावी हो जा रही है. हालांकि, निचले स्तरों पर खरिदारी भी हो रही है. इस वोलाटाइल मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. एक्शन वाले 2 स्टॉक्स- Avantel और Ideaforge Technology को सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Avantel Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Avantel है जो इस समय करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 179 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 170 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 195 रुपए का टारगेट रखना है. यह कंपनी एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर को कैटर करती है जो कम्युनिकेशन सिस्टम से जुड़ा है. कंपनी का फंडामेंटल दमदार है और सितंबर तिमाही का रिजल्ट जानदार रहा है.
Ideaforge Share Price Target
एक्सपर्ट का दूसरा स्टॉक Ideaforge Technology है. यह शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 660 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 700 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह ड्रोन बनाती है मुख्य रूप से डिफेंस सेक्टर को कैटर करती है. ऑर्डर बुक दमदार है और ग्रोथ आउटलुक दमदार है. वैल्युएशन भी ठीकठाक है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST