सुधरते बाजार में खरीदें ये 2 Stocks, शॉर्ट टर्म में बना सकते हैं पैसा
Stocks to BUY: बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. निफ्टी 113 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. सुधरते बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है.
Stocks to BUY for short term.
Stocks to BUY for short term.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दोपहर में बाजार में रिकवरी आई और निफ्टी 24900 के ठीक नीचे बंद हुआ है. बाजार के सेंटिमेंट में सुधार आने के संकेत दिखने लगे हैं हालांकि, अभी भी कई सारे फैक्टर्स बाजार पर अपना असर दिखाने को तैयार हैं. सुधरते हुए बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Roto Pumps Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Roto Pumps है. यह शेयर पौने छह फीसदी की तेजी के साथ 569 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 540 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 580 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल एंड एग्रिकल्चरल पंप्स बनाती है. यह शुगर, ऑयल एंड गैस, वाटर ट्रीटमेंट, पेपर समेत कई इंडस्ट्री को कैटर करती है. 50 से अधिक देशों में निर्यात करती है और वहां से अच्छा रेवेन्यू आता है. कंपनी का फोकस सोलर पावर पंप्स पर है. पीएम कुसुम योजना का भी लाभ मिलता है.
Syrma SGS Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Syrma SGS है जो EMS यानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेगमेंट की कंपनी है. यह शेयर 405 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 425 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह इंजीनियरिंग एंड डिजाइन का काम करती है. 25 से अधिक देशों को यह निर्यात करती है और 30% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. क्लाइंट लिस्ट जबरदस्त है और 4500 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है. स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट में भी कंपनी ने एंट्री ली है. अगले हफ्ते एक यूनिट शुरू होने जा रहा है जो पॉजिटिव ट्रिगर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST