सिर्फ 10 दिन में ये 3 स्टॉक्स कराएंगे जोरदार मुनाफा! नोट कर लें ब्रोकरेज के टारगेट, स्टॉपलॉस
Stock Picks for 10 Days: ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने सोमवार (1 अप्रैल) को पोजिशन पिक्स में 3 शेयर चुने हैं. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी करनी है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stock Picks for 10 Days: शेयर बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने का अच्छा मौका बन रहा है. चुनिंदा शेयरों में निवेशक एक पोजिशन ले सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने सोमवार (1 अप्रैल) को पोजिशन पिक्स में 3 शेयर चुने हैं. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी करनी है. इन स्टॉक्स में टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company), एलटी फूड्स (LT Foods) और कोपरन लिमिटेड (Kopran Ltd) शामिल हैं.
Tata Power: टारगेट, स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने टाटा पावर पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 427 है. स्टॉक में 397 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 406 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5-6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
LT Foods: टारगेट, स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने LT Foods पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 207 है. स्टॉक में 185 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 200 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 3-4 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Kopran: टारगेट, स्टॉपलॉस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC सिक्युरिटीज ने Kopran पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 284 है. स्टॉक में 250 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 269 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5-6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST