3 महीने में अच्छी कमाई कराएगा ये NBFC स्टॉक! खरीदारी की सलाह, 1 साल में 55% आया उछाल
Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) ने तीन महीने के टाइम फ्रेम के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stocks to buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स असर डाल रहे हैं. घरेलू स्तर पर जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे एक बड़ा ट्रिगर है. उठापटक के बीच शॉर्ट टर्म खरीदारी के लिए कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) ने तीन महीने के टाइम फ्रेम के लिए खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 55 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Shriram Finance: क्या है टारगेट, स्टॉपलॉस
ICICI डायरेक्ट ने श्रीराम फाइनेंस पर तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2200 दिया है. स्टॉक पर 1798 का स्टॉपलॉस रखना है. बाइंग रेंज 1945-1965 रखा है. इस साल अबतक शेयर 42 फीसदी और बीते एक साल में 55 फीसदी रिटर्न दिया है. 8 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1979 पर बंद हुआ था.
Shriram Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जुलाई 2023 से शेयर में हाई डिलिवरी एक्टिविटी देखी गई, जब यह ₹1750-1800 के लेवल पर था. तीन लेवल पर कंसॉलिडेशन के बाद शेयर में कंसॉलिडेशन से मूविंग आउट है. इसके अलावा पिछले हफ्ते भी शेयर में डिलिवरी वॉल्यूम देखा गया. ऐसे में पॉजिटिव कंसॉलिडेशन के बीच शेयर में अपवर्ड ट्रेंड दिखाई दे सकता है. ऑप्शन के मोर्चे पर, कॉल ऑप्शन बेस काफी हद तक बरकरार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:55 AM IST