24% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 शेयर, दमदार फंडामेंटल पर ब्रोकरेज हैं बुलिश
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Spandana Sphoorty, ITC, PI Industries, Dhanuka Agritech, NMDC शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 24 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी है. इसका असर आज (14 दिसंबर) को घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (13 दिसंबर) को बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट सेंटीमेंट्स, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Spandana Sphoorty, ITC, PI Industries, Dhanuka Agritech, NMDC शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 24 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Spandana Sphoorty
Spandana Sphoorty के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,200 रुपये का है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,019 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ITC
ITC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 560 रुपये का है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 455 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PI Industries
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PI Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,233 रुपये का है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3,425रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Dhanuka Agritech
Dhanuka Agritech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,132 रुपये का है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 995 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
NMDC
NMDC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 210 रुपये का है. 13 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 191 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:52 AM IST