खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में जोरदार एक्शन संभव; CPI और IIP आंकड़े भी जारी होंगे
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार रैली देखने को मिल सकती है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते एक्शन में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार रैली देखने को मिल सकती है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते एक्शन में रहेंगे. बता दें कि आज नवंबर के रिटेल महंगाई के आंकड़े और अक्टूबर के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा ISMA की PMO के साथ मीटिंग है, जिसके चलते शुगर स्टॉक्स पर नजर रहेगी.
India CPI for Nov (Est 5.7%)
Industial Production for October (Est 10%)
Titagarh Rail Systems- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Jupiter Life Line Hospitals- 50% IPO Anchor Lock-in Ending (90 Days)
India Grid Trust: 5.26 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
Ex Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BPCL-Interim Dividend Rs. 21
Safari Industries (India)- Bonus issue 1:1
Sonata Software- Bonus issue 1:1
Record Date:
SIS-Buy Back of Shares (No of Shares-16.36 Lakh, Price-550, Tender Offer)
ISMA की शाम 5 बजे PMO के साथ बैठक
PM Modi will speak at Global Partnership on Artificial Intelligence (GPAI) Summit
Fedbank Financial Services Q2FY24, YoY
NII Up 29.2% to Rs 207.3 cr v/s Rs 160.4 cr
Profit Up 25.1% to Rs 57.8 cr v/s Rs 46.2 cr
AUM Up 38% to Rs 10003 cr v/s Rs 7292 cr
Disbursement Up 28% to Rs 29 cr
ROA Down to 2.4%v/s 2.6%
ROE Up to 15.9% v/s 15%
NIM 9.5% v/s 8.17% in FY23
GNPA flat 2.3% , QoQ
NNPA Flat at 1.8%, QoQ
MANKIND PHARMA LTP: 1920
मैनकाइंड फार्मा ~4935 Cr की ब्लॉक डील होगी
7% डिस्काउंट पर ~1785.65/शेयर पर डील होगी
5 एनटिटीज ब्लॉक डील से 7.9% हिस्सा बेचेंगी
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~1785.65/शेयर
ग्रीन शू ऑप्शन को मिला ऑफर साइज ~5650 Cr
कोटक हैं डील के ब्रोकर
J&K Bank (CMP:125.10)
कल 11 दिसंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 112.66/Sh तय (10% discount to CMP)
इशू प्राइस फ्लोर प्राइस से 5% के डिस्काउंट पे हो सकता हैं
14 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Sterling & Wilson Renewable Energy (CMP:422.75)
कल 11 दिसंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 365.02/Sh तय (13.6% discount to CMP)
इशू प्राइस फ्लोर प्राइस से 5% के डिस्काउंट पे हो सकता हैं
14 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
FYI: 27 सितंबर को QIP के ज़रिये 1500 करोड़ जुटाने को बोर्ड से मंज़ूरी मिली थी
BCL IND + GULSHAN POLY (Exclusive)
एथनॉल प्रोडक्शन के मक्के को मिलेगा बढ़ावा
सरकार NCCF और NAFED को देने जा रही Rs 300 करोड़ का अतिरिक्त फण्ड
NCCF और NAFED को अधिक मक्का खरदीने के मिल सकते है निर्देश
वित्त मंत्रालय के पास पहुँच अतिरिक्त Rs 300 करोड़ देने का प्रस्ताव
सरकार एथनॉल के लक्ष्य में कोई कटौती करने के प्लान में नहीं है
Dixon Technologies
सब्सिडियरी Padget इलेक्ट्रॉनिक्स ने कॉन्ट्रैक्ट किया
Lenovo से PLI 2.0 स्कीम के तहत मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला
IT हार्डवेयर प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला कॉन्ट्रैक्ट
Rail Vikas Nigam
मध्य प्रदेश मेट्रो रेलवे कॉपोरेशन से `543 Cr के लिए L1 बिडर घोषित
RVNL-URC JV को इंदौर मेट्रो रेल के लिए L1 बिडर घोषित किया गया
5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के पार्ट डिजाइन और कंट्रक्शन के लिए L1 बिडर घोषित
Capri Global Capital
कंपनी को इंश्योरेंस बिजनेस के लिए IRDAI से लाइसेंस मिला
FY 24-25 में `20 Cr तक कुल इंश्योरेंस इनकम जनरेट करने की उम्मीद
IRDAI: InsuranceRegulatory and Development Authority of India
INFOSYS
Nilanjan Roy का CFO पद से इस्तीफा (31 मार्च तक पद पर बने रहेंगे)
Jayesh Sanghrajka CFO नियुक्त
नियुक्ति 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी
जयेश इनफ़ोसिस से 18 साल से जुड़े हैं
फिलहाल डिप्टी CFO, एग्जीक्यूटिव VP के पद पर हैं
DLF LTD
ग्रुप CFO पद से विवेक आनंद का निजी कारणों के चलते इस्तीफा
विवेक आनंद 29 फरवरी तक पद पर बने रहेंगे
FUND ACTION
CITY UNION BANK LTD
बैंक में SBI म्यूचुअल फंड ने कई स्कीम के जरिए 1.1879% हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.9586% से बढ़कर 6.1465% हुई
मार्केट के जरिए 8 दिसंबर को हिस्सेदारी बढ़ाई
08:09 AM IST