Stocks in News: Gail, Nalco, Sun TV, SBI Card समेत एनर्जी सेक्टर के शेयरों पर रहेगी नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News:कल बाजार बंद होने के बाद चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरे आई. इसके अलावा बोर्ड मीटिंग डिविडेंड पर मंजूरी के चलते SBI CARDS, HIND ZINC समेत PFC फोकस में हैं. इसी तरह GAIL, NALCO के डिविडेंड के लिए एक्स-डेट है.
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार कल की जोरदार गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि दुनियाभर के बाजारों में लौटी मजबूती से ग्लोबल सेंटीमेंट बेहतर लग रहे हैं. इस तरह के बाजार में इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी बनाना चाहते हैं, तो जरूरी है कि शेयरों से जुड़े ट्रिगर्स या खबर जान लें. कल बाजार बंद होने के बाद चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरे आई. इसके अलावा बोर्ड मीटिंग डिविडेंड पर मंजूरी के चलते SBI CARDS, HIND ZINC समेत PFC फोकस में हैं. इसी तरह GAIL, NALCO के डिविडेंड के लिए एक्स-डेट है.
बोर्ड मीटिंग पर रहेगी नजर
SBI Card- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Hindustan Zinc- बोर्ड बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड केऐलान पर विचार
PFC- FY 24 के लिए मार्केट बॉरोइंग प्रोग्राम पर बैठक
Ex-Date:
Gail (India)- Interim Dividend Rs 4
Nalco- Interim Dividend Rs 2.5
Sun TV Network- Interim Dividend Rs 2.5
✨SBI Card, Hindustan Zinc और LUPIN LTD समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 21, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz pic.twitter.com/vWk30DM1O0
ONGC / Oil India / RIL /MRPL / Chennai Petro
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रूड पर विंडफॉल टैक्स `4400/टन से घटकर `3500/टन
डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में 50 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी
डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 50 पैसे/ltr से बढ़ाकर ~1/ltr की गई
सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की
Sterling and Wilson Renewable
₹2100 Cr सोलर प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
गुजरात में NTPC रिन्युएबल एनर्जी की प्रस्तावित 1200 MW सोलर PV के लिए L1 बिडर
प्रोजेक्ट से जुड़े बिड में 3 साल के लिए ऑपरेशन औरमेंटेनेंस शामिल है
गुजरात के खावड़ा RE पावार पार्क, रण ऑफ कक्ष मेंप्रोजेक्ट लगाया जनाना है
LUPIN LTD
थायमिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन की अर्जी को US FDA से अंतिम मंजूरी (ANDA)
अलायंस पार्टनर कैपलिन स्टेरिल्स लिमिटेड की अर्जी कोUS FDA से अंतिम मंजूरी मिली
अंतिम मंजूरी मिलने के साथ ही दवा की बिक्री की जासकेगी
अमेरिका में दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर $3.6 Cr( Rs.300cr) की बिक्री
विटामिन बी1 की कमी के उपचार में दवा का इस्तेमाल
रोकुरोनियम ब्रोमाइड इंजेक्शन की अर्जी को US FDA सेअंतिम मंजूरी
Zemuron® का जेनरिक वर्जन है रोकुरोनियम ब्रोमाइडइंजेक्शन
अंतिम मंजूरी मिलने के साथ ही दवा की बिक्री की जासकेगी
अमेरिका में दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर $5.3 Cr (Rs.462cr) की बिक्री
जनरल एनेस्थीसिया दवा के साथ रोकुरोनियम ब्रोमाइडका इस्तेमाल किया जाता है
PFC
23 मार्च को बोर्ड बैठक में चौथे अंतरिम डिविडेंड परविचार
डिविडेंड भुगतान के लिए 1 अप्रैल का रिकॉर्ड डेट तय
PNC Infratech
हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ऑर्डरमिला
डिजाइन और सिविल वर्क्स कंस्ट्रक्शन के लिए `771.46 Cr का ऑर्डर मिला
काम को 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य
FMCG कंपनियों पर रहेगी नजर
मलेशिया: पाम तेल में भारी गिरावट
मलेशिया में पाम तेल 130 रिंगिट गिरकर 3790 रिंगिट परबंद
ADANI ENT
मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लि की ग्रीन PVX प्रोजेक्ट का फाइनेंशियल क्लोजर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के पास लंबित है और उनके विचार है
हाल के मार्केट डेवलपमेन्ट को देखते हुए प्रबंधन त्वरित मोड के साथ वित्तीय समापन और अन्य गतिविधियां कोजारी रखने का निर्णय लिया गया
इन सबके लंबित होने के कारण मुख्य उपकरणों की खरीदऔर साइट का निर्माण होल्ड पर रखा गया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:09 PM IST