Suzlon Energy: ₹54 तक जाएगा ये Multibagger Stock, खरीद लें; सालभर में 350% दिया रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securites स्टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Stock to Buy Suzlon Energy
Stock to Buy Suzlon Energy
Suzlon Energy Share Price: देश की विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का शेयर एक बार फिर लंबी छलांग लगाने को तैयार है. मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy: ₹54 तक जाएगा भाव
ICICI सिक्युरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 54 रुपये रखा है. 27 मई 2024 को शेयर का भाव 45.26 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जोरदार रह है. शेयर ने सालभर में करीब 350 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. यानी, एक साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 4.5 लाख रुपये से ज्यादा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 50.72 और लो 9.46 है. कंपनी का मार्केट कैप 61,571 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Suzlon Energy: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. वित्त वर्ष 2025 के लिए पॉजिटिव सेटअप नजर आ रहा है. कंपनी नेट डेट फ्री है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का दमदार एग्जीक्यूशन ग्रोथ 10 फीसदी बढ़कर 710MW रही और ऑर्डर इनफ्लो 3.1GW रहा.
FY25 में अब तक कंपनी को 402MW का ऑर्डर मिल चुका है. इस तरह अभी तक ऑर्डर बैकलॉग 3.3 GW (5x TTM execution of 710MW) का है. वहीं, मीडियम टर्म में ऑर्डर इनफ्लो पाइपलाइन मजबूत बना हुआ है. मीडियम टर्म में मजबूत ऑर्डर बुक और एग्जीक्यूशन ग्रोथ को देखते हुए सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह बनी हुई है. टारगेट प्राइस 54 रुपये (35x FY26E EPS of INR 1.5/share) है.
Suzlon Energy: कैसे रहे Q4 नतीजे
सुजलॉन एनर्जी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट करीब 21 फीसदी घटकर 254 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 320 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,207.43 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699.96 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 660 करोड़ रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,887 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 6,567.51 करोड़ रुपये हो गई जो 2022-23 में 5,990.16 करोड़ रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:50 AM IST