करेक्शन के बाद शेयर में पैसा बनाने का मौका! छुएगा ₹390 का लेवल, जानें एक्सपर्ट क्यों बुलिश
Stock To Buy: ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई कर सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल में इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है.
Stock To Buy: शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. तूफानी तेजी में रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का बढ़िया मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक में खरीदारी करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई कर सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल में इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए ASK Automotive को चुना है. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये स्टॉक हाल ही में बाजार में लिस्ट हुआ है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक पहले ही 335 का हाई बना चुका है और अब करेक्शन के बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे पेश किए.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2024
आज ASK Automotive को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/AMAhS6Un59
ASK Automotive - Buy
TRENDING NOW
CMP - 317
Target Price - 370/390
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बाद में कंसोलिडेशन देखने को मिला. एक्सपर्ट ने बताया कि ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सॉल्यूशन्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा का है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का स्टॉक 35 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का एक्सपेंशन लगातार जारी है. 23 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 48 करोड़ रुपए का मुनाफा मार्च तिमाही में दर्ज किया. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 85 फीसदी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9-10 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:52 AM IST