जोरदार रफ्तार को तैयार ये NBFC Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, होगी तगड़ी कमाई
Shriram finance Share Price: स्टॉक में तेजी के पहले ब्रोकेरज की ओर से Share Price Target बढ़ाने की खबर आई थी, साथ ही MSME सेक्टर को लोन देने वाली इस कंपनी ने ये भी खबर दी थी कि वो विदेशों से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है.
Shriram finance Share Price: NBFC सेक्टर के स्टॉक Shriram Finance में सोमवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई. शेयर आज ढाई पर्सेंट की उछाल लेकर 3,323 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. स्टॉक शुकवार को 3,239 रुपये पर बंद हुआ था और इसकी ओपनिंग 3,270 रुपये पर हुई. स्टॉक में तेजी के पहले ब्रोकेरज की ओर से Share Price Target बढ़ाने की खबर आई थी, साथ ही MSME सेक्टर को लोन देने वाली इस कंपनी ने ये भी खबर दी थी कि वो विदेशों से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है.
Shriram Finance पर बुलिश UBS
ब्रोकरेज हाउस UBS की ओर से इस स्टॉक पर बुलिश राय है. फर्म ने इसपर अपनी BUY की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य को 2915 से बढ़ाकर 3850 रुपये कर दिया है, जोकि मौजूदा भाव से 19% का अपसाइड टारगेट है. UBS ने कहा कि PB मल्टीपल 1.8x से बढ़कर 2.2x किया है. कंपनी को मर्जर के बाद सिनर्जी का फायदा मिलेगा. बैंक के NIMs में हल्की नरमी मर्जर के कारण दिखाई दे रही है. वैसे नए सेगमेंट विस्तार से इसे फायदा मिलेगा. बैंक की असेट क्वालिटी के स्थिर रहने के अनुमान हैं और क्रेडिट कॉस्ट की गाइडेंस बरकरार रखी है.
1 अरब डॉलर जुटाएगा Shriram Finance
श्रीराम फाइनेंस ने अपने कारोबार बढ़ाने के लिए अगले छह महीनों में विदेशों से एक अरब डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बनाई है. श्रीराम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई एस चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम अगले कुछ सप्ताह में, संभवतः अक्टूबर तक 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहे हैं. शेष 50-70 करोड़ डॉलर चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में जुटाए जाएंगे.” कोष जुटाने में एशियाई विकास बैंक, केएफडब्ल्यू और यूनाइटेड स्टेट्स डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) जैसे विकास वित्तीय संस्थानों से ऋण भी शामिल होगा. उन्होंने कहा कि समय बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने कारोबार की वृद्धि के लिए धन जुटाने हेतु, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सार्वजनिक जमा, बैंक वित्त और घरेलू बाजारों से धन जुटाने जैसे विविध स्रोतों से संसाधन जुटाती है. कर्ज वृद्धि के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इसमें 15 से 16 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
04:00 PM IST