₹2900 पर जाएगा यह NBFC Stock, 150% डिविडेंड भी मिलेगा; जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
NBFC Stocks to BUY: Q4 में श्रीराम फाइनेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रॉफिट में 49% का ग्रोथ दर्ज किया गया. 150% डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. ब्रोकरेज सुपर बुलिश है और BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है.
NBFC Stocks to BUY: चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज फर्म श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.73% उछाल के साथ 1945.87 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 20.02% उछाल के साथ 5336.0.6 करोड़ रुपए रही. निवेशकों के लिए 150 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर इस हफ्ते 2500 रुपए (Shriram Finance Share) के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक 22 फीसदी और 1 साल में 78 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shriram Finance Share Price Target
Q4 Results के बाद नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Shriram Finance के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 2700 रुपए से बढ़ाकर 2900 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि AUM और प्रॉफिट बिफोर टैक्स उम्मीद से बेहतर रहा. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी ठीक है. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. मैनेजमेंट ने 15% लोन ग्रोथ का गाइडेंस रखा है, लेकिन FY25 की पहली तिमाही में थोड़ा दबाव दिख सकता है. क्रेडिट कॉस्ट और इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज का यह टॉप पिक
रिजल्ट के बाद बजाज फाइनेंस ने ग्रोथ और इंटरेस्ट मार्जिन का गाइडेंस घटाया है. कई सारे NBFC पर फ्रॉड के आरोप लगे हैं. ऐसे में यह NBFC सेगमेंट में काफी आकर्षक लग रहा है और आउटलुक भी अच्छा है. पिछली 4 तिमाही से लगातार यह हेल्दी प्रदर्शन दिखा रहा है. जून में हाउसिंग फाइनेंस का विनिवेश किया जाएगा जिससे कैपिटल पोजिशन और हेल्दी होगा. इस सेगमेंट में यह ब्रोकरेज क टॉप पिक है.
Shriram Finance Q4 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 20.02% उछाल के साथ 5,336.06 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 48.73% उछाल के साथ 1,945.87 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 48.23% उछाल के साथ 51.79 रुपए रहा. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 21.10% उछाल के साथ 224,861.98 करोड़ रुपए रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 3.19% रहा जो एक साल पहले 2.47% था.
Shriram Finance Dividend Updates
Shriram Finance ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 150 फीसदी यानी प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड भी जारी किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी ने 10 रुपए और 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया है. पूरे वित्त वर्ष के लिए अब टोटल डिविडेंड अमाउंट 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 450 फीसदी यानी 45 रुपए हो गया है. 23 जुलाई को रिकॉर्ड डेट (Shriram Finance Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 28 अगस्त से पहले इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:44 AM IST