Pharma sector stocks: पहली तिमाही का रिजल्ट मजबूत रहने के अनुमान, इन 3 कंपनियों में BUY की सलाह; जानें TGT
Pharma sector stocks: फार्मा कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इस सेगमेंट में कुछ कंपनियों को टॉप पिक किया और BUY की सलाह दी है. जानिए रिजल्ट कैसा रह सकता है और टारगेट्स क्या हैं.
Pharma sector stocks: फार्मा स्टॉक्स में इन दिनों अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. बीते तीन महीने में NIFTY PHARMA इंडेक्स में 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है और इस समय 52 वीक के हाई पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में फार्मा कंपनियों का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है. मार्केट शेयर में विस्तार, नई दवाओं की लॉन्चिंग का फायदा देखने को मिलेगा.
इन कंपनियों को किया टॉप पिक
ICICI सिक्योरिटीज ने फार्मा सेक्टर में Zydus Lifesciences, Cipla, Sun Pharma, Ajanta Pharma जैसी कंपनियों को टॉप पिक किया है और इनमें BUY की सलाह है. पहली तिमाही में उसकी कवरेज वाली कंपनियों के लिए रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट का सालाना ग्रोथ 15%/33%/28% रहने का अनुमान है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज का टारगेट क्या है और रिजल्ट कैसा रह सकता है.
Sun Pharma
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sun Pharma का रेवेन्यू Q1 में सालाना आधार पर 8 फीसदी उछाल के साथ 11628 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. PAT 12.3 फीसदी उछाल के साथ 2313.5 करोड़ रुपए और EBITDA 3209 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है और 1160 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते यह शेयर (Sun Pharma share price) 1035 रुपए पर बंद हुआ.
Cipla
Cipla की बात करें तो Q1 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.2 फीसदी के उछाल के साथ 6032.6 करोड़ रुपए, EBITDA 18.2 फीसदी उछाल के साथ 1351.3 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.6 फीसदी के उछाल के साथ 820.8 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. इस स्टॉक में भी खरीद की सलाह है और 1169 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते यह स्टॉक 1021 रुपए (Cipla share price) पर बंद हुआ.
Zydus lifesciences
Zydus Lifesciences की बात करें तो पहली तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 29.2 फीसदी उछाल के साथ 5120.6 करोड़ रुपए रह सकता है. EBITDA 70.9 फीसदी उछाल के साथ 1223.8 करोड़ रुपए रह सकता है. नेट प्रॉफिट की बात करें तो सालाना आधार पर 100 फीसदी उछाल के साथ 835.6 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक (Zydus lifesciences share price) में भी BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 590 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:39 AM IST