कमजोर बाजार में 14% से ज्यादा भागा ये शेयर, ₹118 के स्पेशल डिविडेंड से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
Dividend Stock: बाजार में बिकवाली के बीच हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Aster DM Healthcare के शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 14.42% की उछाल के साथ 558.30 के स्तर पहुंच गया.
Dividend Stock: शेयर बाजार में सोमवार (15 अप्रैल) को कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 600 अंक नीचे 73,650 पर आ गया. निफ्टी भी 150 अंक फिसलकर 22,300 के लेवल पर है. बाजार में बिकवाली के बीच हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Aster DM Healthcare के शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 14.42% की उछाल के साथ 558.30 के स्तर पहुंच गया. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. फार्मा कंपनी शेयरधारकों को स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) दे रही. स्पेशल डिविडेंड के ऐलान की खबर से फार्मा शेयर में जबरदस्त तेजी आई है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को करीब 110 फीसदी रिटर्न दिया है.
Aster DM Healthcare Dividend
Aster DM Healthcare ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 118 रुपये (1180%) प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Aster DM Healthcare Dividend Record Date) 23 अप्रैल को है.
ये भी पढ़ें- बंपर कमाई का मौका! Q4 में कंपनी को मिले ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें टारगेट
Aster DM Healthcare Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aster DM Healthcare स्टॉक का 52 वीक का हाई 558.30 है जो इसने 15 अप्रैल को बनाया है. 52 वीक का लो 238.90रुपए है जो इसने 8 मई 2023 को बनाया था. एक हफ्ते शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 28 फीसदी, एक महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 29 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी और एक साल में 109 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में कमाई का बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, नोट कर लें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:11 AM IST