Stocks to Buy: इस शेयर में निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, मिल सकता है 140% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 2 दिसंबर 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, वन97 कम्युनिकेशंस ने एनालिस्ट बैठक में अपने बिजनेस मॉडल को समझाया. कंपनी प्रॉफिट पर अपना फोकस जारी रखेगी.
मैनेजमेंट को 12-18 महीनों में फ्री कैश जेनरेशन की उम्मीद है. (File Photo)
मैनेजमेंट को 12-18 महीनों में फ्री कैश जेनरेशन की उम्मीद है. (File Photo)
Stocks to Buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड तेजी के बीच पेटीएम (Paytm) के शेयर में भी शानदार उछाल आया. डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का संचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का शेयर 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 17% चढ़ा. Paytm के शेयर में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है. ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) पेटीएम पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में पेटीएम के शेयर में खरीदारी सलाह बरकरार रखी है.
Paytm पर क्यों बुलिश है ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 2 दिसंबर 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, वन97 कम्युनिकेशंस ने एनालिस्ट बैठक में अपने बिजनेस मॉडल को समझाया. कंपनी प्रॉफिट पर अपना फोकस जारी रखेगी. ऑपरेशनल प्रॉफिट जनरेट करने के लिए अपने टाइम गाइडेंस से आगे है. EBITDA (ESOP से पहले) Q2FY23 में -9% तक सुधरा है जबकि एक साल पहले Q2FY22 में -39% था. मैनेजमेंट को 12-18 महीनों में फ्री कैश जनरेशन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: प्लास्टिक पाइप्स कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Paytm ने अपने बिजनेस मॉडल, रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने की क्षमता और कस्टमर बेस को मोनेटाइज करने से जुड़ी चिंताओं को दूर किया. कंपनी एफिशियंसी और मुनाफा बढ़ाने पर खास फोकस है. कंपनी की यह प्लान ब्रोकरेज हाउस को पसंद आया है.
मिल सकता है 140% का रिटर्न
कंपनी की यह प्लान ब्रोकरेज हाउस को पसंद आया है. ICICI सिक्योरिटीज ने पेटीएम के शेयर में खरीदारी की सलाह दी. साथ ही, उसने प्रति शेयर टारगेट 1285 रुपये का रखा है. 2 दिसंबर 2022 को शेयर 539.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 140% तक ग्रोथ आ सकती है.
ये भी पढ़ें- बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भी Paytm में खरीदारी की सलाह दी है. सीएलएसए ने स्टॉक में 650 रुपये का टारगेट दिया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने 695 रुपये का टारगेट रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:51 PM IST