Stocks to Buy: प्लास्टिक पाइप्स कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
Best Stocks to Buy: ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, प्लास्टिक पाइप्स का बुरा दौर गुजर गया है. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में प्लास्टिक पाइप्स के वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है. प्लास्टिक पाइप्स के लिए आगे का समय बेहतर है.
H2FY23E में पाइप कंपनियों की वैल्यूम ग्रोथ 8.7%-19.9% रहने की उम्मीद है. (Photo- Pixabay.com)
H2FY23E में पाइप कंपनियों की वैल्यूम ग्रोथ 8.7%-19.9% रहने की उम्मीद है. (Photo- Pixabay.com)
Best Stocks to Buy: शुक्रवार के कारोबार में बाजार में कमजोरी के बीच प्लास्टिक पाइप्स (Plastic Pipes) कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. प्लास्टिक पाइप्स शेयरों में तेजी की वजह बेस रॉ मैटेरियल प्राइस (PVC resin) की कीमतें 43% घटी है. ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, प्लास्टिक पाइप्स का बुरा दौर गुजर गया है. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में प्लास्टिक पाइप्स के वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है. प्लास्टिक पाइप्स के लिए आगे का समय बेहतर है.
एग्री-प्लबिंग डिमांड में उछाल की उम्मीद
ICICI Securities के मुताबिक, एग्रीकल्चर और प्लबिंग सेक्टर से प्लास्टिक पाइप्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. उसने कहा, बीते 3 वर्षों से एग्रीकल्चर डिमांड कमजोर थी और आने वाले व्यस्त सीजन (Feb-May'23) में मांग में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है. वहीं हाउसिंग मार्केट में बढ़ोतरी से प्लबिंग डिमांड भी में मजबूती आने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस को सालाना आधार H2FY23E में पाइप कंपनियों की वैल्यूम ग्रोथ 8.7%-19.9% रहने की उम्मीद है और FY22-FY25E पर 11.7%-16.5% का CAGR दर्ज कर सकता है. इन फैक्टर्स की वजह प्लास्टिक पाइप्स के शेयरों आगे बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
इन 3 प्लास्टिक पाइप्स कंपनियों में बनेगा पैसा
ब्रोकरेज का कहना है कि PVC की कीमतें Q3FY23 तक घटेंगी, जिससे कंपनियों का मुनाफा H2FY23 में बेहतर हेने की उम्मीद है. ICICI Securities ने प्लास्टिक पाइप्स के बेहतर आउटलुक को देखते हुए तीन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है जबकि एक शेयर में बने रहने को कहा है. ब्रोकरेज हाउस ने एस्ट्रल (Astral), प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes) फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supereme Industries) में होल्ड करने की सलाह दी.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Astral में 2,295 रुपये टारगेट, Prince Pipe में 691 रुपये और Finolex में 186 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी. करंट प्राइस शेयर में 16% तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की समस्याओं का फटाफट होगा समाधान, सरकार ने बताया शिकायत करने का तरीका, बस इन बातों का रखें ध्यान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:43 PM IST